img-fluid

रूस से बिलकुल ना खरीदें तेल, लगाएंगे कड़े प्रतिबंध…NATO देशों को ट्रंप ने भेजा संदेश

September 13, 2025

नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia–Ukraine War) को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने सभी नाटो देशों और विश्व के नाम एक पत्र लिखा है. इस पत्र में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मैं रूस पर बड़े प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हूं, जब सभी नाटो देश सहमत हो जाएं और ऐसा करना शुरू कर दें और जब सभी नाटो देश रूस से तेल खरीदना बंद कर दें.

उन्होंने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि WIN के प्रति नाटो की प्रतिबद्धता 100% से भी कम रही है और कुछ लोगों द्वारा रूसी तेल की खरीद चौंकाने वाली रही है. यह रूस पर आपकी बातचीत की स्थिति और सौदेबाजी की शक्ति को बहुत कमजोर करता है. खैर जब आप तैयार हों तो मैं जाने के लिए तैयार हूं। बस बताइए कब?


डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि इसके साथ ही नाटो, एक समूह के रूप में चीन पर 50% से 100% टैरिफ लगा रहा है, जिसे रूस और यूक्रेन के साथ युद्ध समाप्त होने के बाद पूरी तरह से वापस ले लिया जाएगा. इस घातक लेकिन हास्यास्पद युद्ध को समाप्त करने में भी बहुत मदद करेगा. उस पकड़ को तोड़ देगा. यह ट्रंप का युद्ध नहीं है (अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यह कभी शुरू ही नहीं होता!). यह बाइडेन और ज़ेलेंस्की का युद्ध है.

उन्होंने लिखा कि मैं सिर्फ इसे रोकने और हजारों रूसी-यूक्रेनी लोगों की जान बचाने के लिए हूं. अगर नाटो मेरी बात मान ले तो युद्ध जल्दी खत्म हो जाएगा और उन सभी की जान बच जाएगी. अगर नहीं तो आप बस मेरा समय और संयुक्त राज्य अमेरिका का समय, ऊर्जा और पैसा बर्बाद कर रहे हैं.

Share:

  • नेपाल के पूर्व PM केपी शर्मा ओली के खिलाफ FIR दर्ज, सत्ता संभालते ही एक्शन में सुशीला कार्की

    Sat Sep 13 , 2025
    नई दिल्ली: नेपाल (Nepal) में सोशल मीडिया पर बैन (Ban on social media) लगाने और सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए 8 सितंबर Gen-Z प्रोटेस्ट शुरू हुआ था. जिसके बाद यह प्रदर्शन हिंसक हो गया था. प्रदर्शन के दौरान अब तक लगभग 50 लोगों की मौत हो चुकी है. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने नेपाल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved