img-fluid

शुक्रवार को भूलकर भी न करें ये गलतियां, रूष्‍ठ हो सकती है मां लक्ष्‍मी

October 08, 2021

आज का दिन शुक्रवार (Friday) है और धार्मिक मान्‍यता के अनुसार यह दिन मां लक्ष्‍मी की पूजा के लिए विशेष रूप से समर्पित है । सुख-समृद्धि भरी जिंदगी पाने के लिए धन की देवी मां लक्ष्‍मी (Maa Laxmi) की कृपा बहुत जरूरी है। लक्ष्‍मी जी को मनाने के लिए, उनकी कृपा पाने के लिए लोग तमाम पूजा-पाठ (worship) और उपाय करते हैं लेकिन अनजाने में ऐसी गलतियां (Mistakes) कर बैठते हैं जो देवी लक्ष्‍मी को नापसंद हैं। इन गलतियों के चलते व्‍यक्ति की जिंदगी में गरीबी-तंगहाली (Poverty) आते देर नहीं लगती है। आइए आज कुछ ऐसे कामों के बारे में जानते हैं तो शुक्रवार (Friday) के दिन नहीं करने चाहिए।

नॉनवेज न खाएं
शुक्रवार का दिन मां लक्ष्‍मी को समर्पित है। लिहाजा उनकी कृपा पाने के लिए नॉनवेज से दूरी बनाना जरूरी है। हो सके तो इस दिन लहसुन-प्‍याज भी न खाएं।

शुक्रवार को शक्‍कर दान न करें
शुक्रवार के दिन किसी को भी शक्‍कर न दें। शक्‍कर का संबंध शुक्र और चंद्र से है। शुक्रवार के दिन शक्‍कर का दान करने से जिंदगी से सुख-समृद्धि चली जाती है।



ना तो उधार लें और न दें
शुक्रवार के दिन कभी भी उधार का लेन-देन न करें। शुक्रवार के दिन लिया गया उधार चुकाने में बहुत मुश्किलें आती हैं। वहीं इस दिन दिए गए पैसे वापस नहीं मिलते।

महिलाओं का अपमान न करें
महिलाओं का अपमान करना वैसे भी बहुत भारी पड़ता है लेकिन शुक्रवार के दिन की गई ये गलती अच्‍छी-भली जिंदगी को भी नर्क जैसा बना सकती है।

जूठे बर्तन न छोड़ें
किचन में कभी भी जूठे बर्तन न छोड़ें। शुक्रवार के दिन ऐसा करना बड़ी मुश्किल में डाल सकता है। गंदी जगहों पर मां लक्ष्‍मी कभी भी वास नहीं करती हैं।

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

  • यंत्र ,मंत्र ,तंत्र अनुष्ठान के चलते चमत्कारिक पौधों की मांग बढ़़ी

    Fri Oct 8 , 2021
    नवदुर्गा में कम पड़ गई चमत्कारी हर्बल वनस्पति मुंहमांगी कीमत देने के बाद भी नहीं मिल रहे विशेष पौधे इन दिनों नवदुर्गाेत्सव (Navdurgotsav) के चलते वन विभाग (Forest Department) की नर्सरी में नौ प्रकार की हर्बल वनस्पति (Miraculous Plants) से जुड़े विशेष पौधों की मांग इस बार आश्चर्यजनक ढंग से बढ़ गई है। इन चमत्कारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved