
संत नगर। उप नगर की सामाजिक संस्था पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश गुलानी का थैलेसेमिया रोग से पीडि़त बच्चों की नि:शुल्क मेडिकल सेवा, उनके लिए रक्तदान शिविर लगाना व बहरापन, हकलाने, तोतलाते है या जो बच्चे नहीं बोल पाते है उनके लिए शिविर लगाना व नि:शुल्क सेवा करना, ऐसे नेक कार्यो के लिए डॉ. राकेश गुलानी का पंचायत द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष साबू रिजवानी महासचिव माधू चांदवानी, उपाध्यक्ष परसराम आसनानी, नंद कुमार दादलानी, मोहन मीरचंदानी, जेठानंद मंगतानी, हरीश मेहरचंदानी, माधव पारदासानी, भरत आसवानी, दीपक वासवानी, जीतू डेटानी, दीपक परयानी, महेश रुपानी आदि उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved