img-fluid

बिग बॉस में फिर ड्रामा, खाने पर रोईं नेहल तो नतालिया बोलीं- इंडिया में आपका स्वागत है

August 27, 2025

मुंबई। रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) में हर दिन नए विवाद देखने को मिल रहे हैं। इस बार झगड़े की वजह बनी चिकन करी, जिसके खत्म होने के बाद नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) भड़क गईं और रोते-रोते घरवालों के सामने अपनी नाराजगी जाहिर कीं। हालांकि, उनके मुद्दे से ज्यादा वायरल पोलिश कंटेस्टेंट नतालिया जानोसजेक का कमेंट हो रहा है।



नेहल बोलीं- अब मैं खाना नहीं बनाऊंगी

दरअसल, नेहल चुडासमा ने घर के सभी सदस्यों के लिए चिकन बनाया और उसके बाद तैयार होने चली गईं। जब वे नहाकर किचन पहुंचीं तो देखा कि चिकन खत्म हो चुका है। यह देखकर उन्होंने पहले गौरव खन्ना से बात की और फिर अभिषेक बजाज से सवाल किया। अभिषेक ने साफ कहा कि उन्होंने दो पीस लिए थे। यह सुनकर नेहल की आंखों से आंसू निकल पड़े।

रो पड़ीं नेहल

नेहल ने भावुक होकर कहा, “मैं बेसिक खाना मांग रही हूं तुम लोगों से यार। मुझे खाना चाहिए। मैं इस परिवार के लिए खाना नहीं बनाऊंगी। ये लोग मेरे बारे में नहीं सोचते हैं। मुझे खाना चाहिए।” उन्होंने साफ चेतावनी दी कि अगर यही हाल रहा तो आगे से खाना नहीं बनाएंगी।

अभिषेक ने नेहल के लिए छोड़ा अपना हिस्सा

नेहल को रोता देख अभिषेक बजाज तुरंत अपने हिस्से का चिकन और चिकन की भुर्जी लेकर उनके पास आ गए। बाकी घरवाले भी उन्हें शांत कराने में लग गए।
नतालिया की टिप्पणी

ड्रामा यहीं खत्म नहीं हुआ। पोलिश कंटेस्टेंट नतालिया जानोसजेक ने अशनूर कौर, प्रणित मोरे, मृदुल तिवारी और अवेज दरबार के सामने तंज कसा, “चिकन करी ड्रामा। इंडिया में आपका स्वागत है।” यह सुनकर प्रणित मोरे हंस पड़े और बोले, “ये तो पूरे देश को ही जज कर रही है।” वहीं अवेज दरबार, नतालिया की टिप्पणी सुन भड़क गए और उन्हें समझाने लगे।

Share:

  • US 50 percent tariff imposed on India from today, know what is India's preparation?

    Wed Aug 27 , 2025
    New Delhi. US has officially announced to impose 50 percent tariff on Indian goods. US Department of Homeland Security has issued a notice to India in this regard. It is written in it that America will impose an additional 25 percent tariff on Indian goods from 12:01 am on August 27 (local time). And this […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved