img-fluid

DRDO और वायुसेना ने किया स्‍वदेशी लांग रेंज बम का सफल परिक्षण, जानें इसकी खासियत

October 29, 2021

भारत (India) ने शुक्रवार को एक लंबी दूरी तक मार करने वाले स्वदेशी बम का सफल हवाई परीक्षण किया है. ये बम पूरी तरह से स्वदेशी है. ये टेस्ट DRDO और भारतीय वायुसेना ने मिलकर एक एरियल प्लेटफॉर्म के जरिए किया गया है. कहा जा रहा है कि अब दुश्मन देशों की खैर नहीं है. ये स्वदेशी बम (indigenous bomb) दुश्मनों के घर में घुसकर वार करने में सक्षम है.



इससे पहले भारत ने बुधवार को एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (APJ Abdul Kalam Island) से परमाणु सक्षम और सतह से सतह पर 5,000 किलोमीटर रेंज तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया था. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “मिसाइल, जो तीन चरणों वाले ठोस ईंधन वाले इंजन का उपयोग करती है, बहुत उच्च सटीकता के साथ 5,000 किलोमीटर तक की दूरी पर लक्ष्य को भेदने में सक्षम है.” अग्नि-5 को डीआरडीओ और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है और इसका वजन करीब 50,000 किलोग्राम है.

मिसाइल 1.75 मीटर लंबी है, जिसका व्यास 2 मीटर है. यह 1500 किलोग्राम का वारहेड तीन चरणों वाले रॉकेट बूस्टर के शीर्ष पर रखा जाएगा जो ठोस ईंधन द्वारा संचालित होते हैं. वैज्ञानिकों (scientists) ने कहा है कि भारतीय अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल अपने सबसे तेज गति से 8.16 किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से चलने वाली ध्वनि की गति से 24 गुना तेज होगी और 29,401 किलोमीटर प्रति घंटे की उच्च गति हासिल करेगी. यह सटीक निशाना लगाने में भी सक्षम है. इसे मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च किया जा सकता है.

Share:

  • आज रात जेल में ही रहेंगे Aryan Khan! जेल अधिकारी ने कहा- टाइम से नहीं मिल सकी रिलीज ऑर्डर की कॉपी

    Fri Oct 29 , 2021
    मुंबई: क्रूज ड्रग्स केस में बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) से बेल मिलने के बाद आर्यन खान आज भी जेल से रिहा नहीं हो सकेंगे. जेल के अधिकारी के मुताबिक रिलीज ऑर्डर की कॉपी समय पर ऑर्थर रेड जेल (Arthur Road Jail) नहीं पहुंच सकी. इसीलिए उन्हें अब कल ही रिहा किया जा सकेगा. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved