
इंदौर। जिला अस्पताल में नशाखोरी चरम पर है, जिसके चलते अस्पताल परिसर का माहौल बिगड़ गया है। चंदन नगर इलाके के अंतर्गत आने वाले जिला अस्पताल में ही एक पुलिस चौकी भी है, लेकिन पुलिस चौकी में पुलिसवाले नदारद रहते हैं। कुछ एंबुलेंस चालक जिला अस्पताल परिसर में गांजा और शराब का नशा करते हैं। उनके पास इलाके के कुछ नशेड़ी भी आ जाते हैं और साथ में नशा करते हैं, जिसके चलते रात को यहां भय का माहौल बना रहता है। मरीजों के परिजन को इससे काफी दिक्कतें हो रही हैं।
कभी-कभार चौकी पर दिखने वाली पुलिस को इसकी सूचना दी जाती है तो वे कहते हैं कि थाने पर शिकायत करो। एक ओर तो पुलिस अधिकारी नशे के खिलाफ अभियान चलाकर नशेडिय़ों को पकड़वाने का अभियान चला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस तरह शासकीय परिसर में नशाखोरी की शिकायतें चिंता का विषय है। कुछ दिन पहले भी एमवाय अस्पताल परिसर में नशा करने की इस तरह की तस्वीरें सामने आई थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved