चंडीगढ़। पंजाब की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force of Punjab) ने पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ कर 10 आरोपियों को दबोचा है। जालंधर, अमृतसर और लुधियाना में यह सिंडिकेट पाकिस्तानी (Syndicate Pakistani) नशा तस्करों की ओर से चलाया जा रहा था।
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि नशे की कमाई को ये हवाला के जरिए पाकिस्तान पहुंचाते थे। इसके अलावा तस्कर-सप्लायर नशे को खपाने के लिए स्कूल-कालेजों के युवाओं व नाइट क्लब-डिस्कोथेक में नशे की सप्लाई करते थे।
यह सेटअप घर में तहखाना में बना रखा था। जब एएनटीएफ की टीम ने यह रेड की तो उन्होंने इस तहखाने से बड़ी मात्रा में ड्रग्स और हवाला का 48.7 लाख रुपये बरामद किए। आरोपी हथियारों की भी तस्करी करता था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved