
भोपाल। तलैया पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन हजार के फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ तलैया इलाके में मारपीट-तस्करी सहित अन्य गंभीर अपराध दर्ज हैं। टीआई डीपी सिंह के अनुसार रोहित सौदा कुचबंदिया (32) इतवारे में रहता है। वह मादक पदार्थों की तस्करी के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। बीती रात मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी सेंट्रल लायब्रेरी के पास स्थित रैन बसेरा में छिपा खड़ा है। सूचना के बाद घेराबंदी कर बदमाश को दबोच लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved