
इन्दौर। इन्दौर क्राइम ब्रांच की टीम ने मुंबई बम ब्लास्ट कांड और टी-सीरिज के मालिक गुलशन कुमार हत्याकांड में शामिल रहे जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनसे परत दर परत जानकारी मिल रही है। कल देर रात तक पुलिस अधिकारियों ने दोनों बदमाशों से गहन पूछताछ की। इस दौरान ड्रग्स तस्कर वसीम खान ने अहमदाबाद के कुछ ड्रग तस्करों से ताल्लुकात होने की बात स्वीकार की है और उनके नाम भी बताए है।
आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, बैंगलोर में इन्दौर पुलिस की टीम डेरा डाले हुए हैं और लगातार ड्रगस् तस्करों की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि बंबई बम ब्लास्ट के आरोपी अय्यूब इब्राहिम कुरैशी मुबंई व गुलशन कुमार हत्याकांड के आरोपी वसीम खान निवासी नासिक से काफी पूछताछ की गई। हालांकि पूछताछ के दौरान यह इधर-उधर की बातें करते रहे। आईजी का कहना है कि आरोपियो को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। इन्होंनें अब तक जो जानकारी दी है, उसकी तस्दीक की जा रही है। अहमदाबाद के जिन तस्करों के नाम उन्होंने उजागर किए हैं, वहां भी जल्द ही पुलिस पार्टी भेजी जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved