img-fluid

10 करोड़ का मादक पदार्थ नष्ट करेंगे, कार्रवाई शुरू

  • March 10, 2025

    140 प्रकरणों में जब्त हुआ था 12 टन नशीला पदार्थ

    इंदौर। मादक (Drugs) पदार्थों की तस्करी (Smuggling) करने वालों से जब्त नशीले पदार्थ को नष्ट (destroyed) करने के लिए आज सुबह से कार्रवाई शुरू हुई है, जो रात तक जारी रहेगी। इंदौर, मंदसौर तथा नीमच नारकोटिक्स (Narcotics) इकाई द्वारा जब्त करीब 12 टन मादक पदार्थ लंबे समय से तीनों इकाइयों के गोदामों में रखा था।



    इंदौर नारकोटिक्स डीआईजी महेशचंद्र जैन ने बताया कि लंबे समय से जब्त 10 करोड़ से अधिक का मादक पदार्थ, जिसमें डोडाचूरा, गाजा, चरस, गांजे के पौधे, ब्राउन शुगर शामिल है, कल रात से ही नीमच स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के परिसर में एकत्रित किया गया था। आज सुबह उसे नष्ट करने की कार्रवाई शुरू हुई। मौके पर डीआईजी जैन के अलावा प्रथम वाहिनी के कमांडेंट सूरज वर्मा, 15वीं बटालियन की कमांडेंट यागचिग भूटिया, नारकोटिक्स विंग इंदौर की एएसपी हेमलता अग्रवाल, डीएसपी संतोषसिंह हाड़ा के अलावा मंदसौर और नीमच इकाई के कई अधिकारी भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि 140 प्रकरणों में जब्त माल को सीमेंट फैक्ट्री में नष्ट किया जा रहा है। यह प्रक्रिया शाम तक चलेगी। इंदौर विंग के भी कई अधिकारी कल से ही नीमच में डेरा डाले हुए हैं। जब्तशुदा माल को ट्रकों से फैक्ट्री तक पहुंचाया गया था। ज्ञात रहे कि इस वर्ष इंदौर इकाई ने भी करोड़ों का मादक पदार्थ जब्त किया है, जो अब तक का रिकॉर्ड है।

    Share:

    प्रभास की फिल्म को लगी किसकी नजर? हीरोइनों की तारीखें नहीं, बैंक में पैसा भी नहीं

    Mon Mar 10 , 2025
    मुंबई। ‘साहो’, ‘राधेश्याम’ और ‘आदिपुरुष’ के रूप में लगातार तीन मेगा बजट फ्लॉप फिल्में देने के बाद अभिनेता प्रभास की गाड़ी ‘सालार पार्ट वन’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ से पटरी पर लौटी है, लेकिन इस साल रिलीज के लिए प्रस्तावित उनकी फिल्म ‘राजा साब’ का हाल ठीक नजर नहीं आ रहा। फिल्म की मेकिंग के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved