img-fluid

नशेड़ी ड्राइवर, एक्टिवा सवार को टक्कर मारने के बाद दुकानों में घुसा कंटेनर

July 03, 2023

इंदौर। गांधी नगर (Gandhi Nagar) क्षेत्र में एक बेकाबू हुए कंटेनर (Container) ने पहले तो एक एक्टिवा (Activa) सवार को टक्कर मारी, उसके बाद दुकानों में जा घुसा, जिससे तीन दुकानों (Shops) के अगले हिस्से तहस-नहस हो गए। जिन दुकानों में नुकसान हुआ उनमें एक प्रापर्टी ब्रोकर (Property Brokers) का ऑफिस, एक कार सर्विसिंग की दुकान शामिल है। कंटेनर का ड्राइवर शराब पीए हुए था। उसे लोगों ने कंटेनर से उतारकर पुलिस को सौंपा।


गांधी नगर पुलिस (Gandhi Nagar Police) से मिली जानकारी के अनुसार कंटेनर चालक राजकुमार निवासी ग्राम बडग़ांव मनावर गांधी नगर क्षेत्र में लहराते हुए कंटेनर चला रहा था। जैसे ही वह बीएसएनएल के ऑफिस के सामने पहुंचा तो उसने एक्टिवा चालक मोकलेश पिता बसारत निवासी अहिल्या पल्टन को टक्कर मारी और पवन परमार की दुकान में जा घुसा, जिससे दुकान के आगे लगा लोहे का चढ़ाव, रैलिंग, चद्दर सेट सहित बाहर रखे सामान में नुकसान पहुंचा। यही नहीं, कंटेनर की टक्कर से पड़ोसी दुकानदार रोहित सिसौदिया का भी चद्दर सेट गिर गया। लोगों ने कंटेनर चालक राजकुमार को गाड़ी से नीचे उतारा तो वह नशे में था। उसे पुलिस को सौंपा गया।

Share:

  • बच्ची के जन्म के बाद रेप का केस दर्ज

    Mon Jul 3 , 2023
    इंदौर। एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले युवक को भवरकुआं पुलिस (Bhavarkuan police) ने गिरफ्तार (arrested) किया है। गर्भवती हुई युवती ने कल मृत बच्चों को जन्म दिया था। पुलिस भवरकुआं ने बताया कि राहुल गांधी नगर (Rahul Gandhi Nagar) में रहने वाले भूपेंद्र पिता मंगू डीजे बजाने का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved