
इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अधिकारियों के साथ अभी दुबई और उसके बाद स्पेन की यात्रा पर जाएंगे। कल दुबई पहुंचकर उन्होंने प्रवासी इंदौरियों के साथ-साथ अन्य निवेशकों-उद्यमियों से मुलाकात की और आज दुबई की सरकारी विमान कम्पनी एमिरेट्स एयरलाइन के चेयरमैन और सीईओ सहित सिविल एविएशन अथॉरिटी के अध्यक्ष से मुलाकात की और इंदौर-भोपाल के लिए अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के साथ ही एमिरेट्स को लॉजिस्टिक और कार्गो पार्क स्थापित करने का भी प्रस्ताव सौंपा, वहीं लुलु मॉल के सलीम एमए से भी मुलाकात की। 1 रुपए में जमीन देने के साथ अन्य सुविधाएं देने का वायदा भी मुख्यमंत्री ने किया, तो इंदौरी प्रवासियों ने इंदौर में ही निवेश करने की इच्छा जताई।
1985 में एमिरेट्स एयरलाइंस ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू की, जिसमें भारत भी शामिल रहा और अब तक 9 करोड़ से अधिक यात्री एमिरेट्स के माध्यम से यूएई की यात्रा कर चुके हैं। 167 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन एमिरेट्स द्वारा किया जाता है और पिछले साल दुबई के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारत से गए लगभग सवा करोड़ यात्री उतरे। आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एमिरेट्स के चेयरमैन और सीईओ शेख अहमद बिन सईद अलमक्तुम से मुलाकात की और मध्य भारत यानी प्रदेश में एमिरेट्स के क्षेत्रीय कार्गो हब की स्थापना की प्रस्तावना के साथ सीधी उड़ानों का विस्तार इंदौर-भोपाल जैसे प्रदेश के प्रमुख शहरों के बीच करने का अनुरोध भी किया। उसके साथ ही एमिरेट्स एविएशन अकादमी का एक परिसर भी प्रदेश में स्थापित किया जा सकता है। उसके साथ ही आज लुलु ग्रुप, जिसके दुनियाभर में शॉपिंग मॉल हैं उसके भी अधिकृत प्रतिनिधि सलीम एम से चर्चा की गई। कल दुबई पहुंचने पर मुख्यमंत्री का मालवी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। भारतीय समुदाय और खासकर इंदौर-मालवा के बड़ी संख्या में प्रवासी वहां बसे हैं।
उन्होंने इंदौर में ही निवेश करने की इच्छा जताई। इंदौरी इंटरनेशनल बिजनेस नेटवर्क के आयोजन में एक हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव सस्टेनेबल सिटी के लिए दिए गए, जिसमें अजय कासलीवाल, प्रेम भाटिया, नीलेश जैन, मनोज झारिया, अमित श्रीनिवास के अलावा चंद्रशेखर भाटिया ने भी निवेश से जुड़े प्रस्ताव के साथ कुछ सुझाव भी दिए। मुख्यमंत्री 19 जुलाई तक दुबई और स्पेन की यात्रा पर हैं और आज यूएई के विदेश व्यापार मामलों के मंत्री डॉ. थानी बिन अहमद अल जियोदी से मुलाकात करेंगे। यह बैठक भारत-यूएई के बीच द्विपक्षीय व्यापार सहयोग को नई दिशा देगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव टेक्समस एसोसिएशन परिसर का दौरा करेंगे और दुबई टेक्सटाइल सिटी में टेक्सटाइल उत्पादन व निर्यात गतिविधियों का अवलोकन करेंगे। इस दौरान वे एक इंटरेक्टिव सत्र और नेटवर्किंग लंच में हिस्सा लेंगे, जहां मध्यप्रदेश के टेक्सटाइल सेक्टर की क्षमताएं और पीएम मित्रा पार्क जैसी योजनाएं प्रस्तुत की जाएंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव लुलु ग्रुप, सराफ डीजी, ईसा एआई अल गुरैर ग्रुप, गल्फ इस्लामिक इन्वेस्टमेंट्स, जी42 इण्डिया और टाटा संस मिडिल ईस्ट जैसी बड़ी कंपनियों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों से मिलेंगे और प्रदेश में निवेश के क्षेत्र तय करेंगे। गल्फ महाराष्ट्र बिजनेस फोरम और एमआईडीसी के साथ होने वाली चर्चा में आपसी सहयोग की नई संभावनाओं पर चर्चा होगी। समापन इन्वेस्ट मध्यप्रदेश दुबई बिजनेस फोरम एंड नेटवर्किंग डिनर के साथ होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved