
जबलपुर। पूरे प्रदेश में मानसून की बारिश की खेंच का असर अब दलहन के दामों पर नजर आने लगा है। मंडियों में दलहन की आवक में कमी आने लगी है। किसान सोच रहे हैं कि आगे भी बारिश कम हुई तो दलहन की कीमतों में तेजी का रुख रहेगा। इस हिसाब से किसान भी माल रोकने में जुट गए हैं। इस वजह से मूंग में नीचे दामों पर लेवाली एकाएक बढ़ गई और बिकवाल पीछे हटने से मंडियों में आवक बेहद कमजोर रही है। स्टाक लिमिट के कारण जो नरमी आई थी अब बारिश की कमी उसकी भरपाई करती दिख रही है। बेस्ट क्वालिटी की मूंग 100-150 रुपये बढ़कर 6300- 6350 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। मूंग दाल में भी छुटपुट ग्राहकी देखने को मिल रही है जिससे दाम मजबूती पर टिके हुए हैं। तुवर दाल में फिलहाल उपभोक्ता मांग सीमित बनी हुई है लेकिन आगे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए डिमांड बढ़ सकती है जिससे भाव में मंदी की संभावना कम है। तुवर महाराष्ट्र सफेद 6500-6600, कर्नाटक 6800-6900, निमाड़ी तुवर 5600-6300 रुपये प्रति क्विंटल रही। चना कांटा नीचे में 5000- 5025 रुपये प्रति क्विंटल रहा। मसूर और उड़द में कामकाज सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा। मसूर दाल में अच्छी डिमांड रहने से 50 रुपये की तेजी रही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved