
चंडीगढ़ । पंजाब में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते (Due to severe Cold and dense Fog in Punjab) स्कूलों में 13 जनवरी तक अवकाश रहेगा (Schools will remain Closed till January 13) । 14 जनवरी से अब स्कूल खुलेंगे।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार, राज्य में लगातार बढ़ रही ठंड और कोहरे को देखते हुए, बच्चों तथा स्टाफ की स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त तथा निजी स्कूलों में 13 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई हैं। यह घोषणा शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा की गई । पहले छुट्टियां 7 जनवरी तक थीं, लेकिन मौसम की खराब स्थिति को देखते हुए इन्हें आगे बढ़ाया गया है।
राज्य में तापमान लगातार गिर रहा है और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहने से सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो गई है। ऐसे में बच्चों का स्कूल आना-जाना जोखिम भरा हो सकता है। ठंड से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है, जैसे सर्दी-जुकाम, बुखार या अन्य संक्रमण। यह फैसला पूरे राज्य के सभी स्कूलों पर लागू होता है। अब सभी स्कूल 14 जनवरी से सामान्य रूप से खुलेंगे। पहले की तरह समय-सारणी के अनुसार कक्षाएं शुरू होंगी। अभिभावकों से अनुरोध है कि वे बच्चों को घर पर ही रखें और ठंड से बचाव के उपाय करें, जैसे गर्म कपड़े पहनाना और गरम पेय पदार्थ देना।
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में न्यूनतम तापमान लगातार गिरा है और सुबह-शाम धुंध की स्थिति गंभीर बनी हुई है। ऐसे में बच्चों और स्टाफ की सेहत-सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। सभी जिलों के स्कूल प्रबंधन को आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक ठंड में और इजाफा हो सकता है। उत्तर भारत के कई राज्यों में इसी तरह की स्थिति है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली आदि में भी स्कूल बंद हैं या समय बदल दिया गया है। भारतीय मौसम विभाग ने पंजाब में अगले कुछ दिनों तक घने कोहरे और शीत लहर की चेतावनी जारी की है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved