img-fluid

बर्फबारी से ऊपरी शिमला के लिए सुबह प्रभावित रही आवाजाही, इस दिन से फिर बिगड़ेगा माैसम

January 07, 2025

शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी के बाद मंगलवार सुबह कई क्षेत्रों के लिए बसों सहित अन्य वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। ऊपरी शिमला के लिए मंगलवार सुबह कुफरी-फागू मार्ग पर फिसलन की वजह से आवाजाही प्रभावित रही। नारकंडा की ओर से भी बसें नहीं चलीं। फिसलन के कारण कुफरी में जाम लगा रहा। इस वजह से सैकड़ों यात्री फंसे रहे। मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने मिट्टी बिछाने का काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा शिमला से भी सुबह के समय शिमला से ऊपरी शिमला के लिए बसों को नहीं भेजा गया।


माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के सभी भागों में 10 जनवरी तक माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। इस दाैरान निचले पहाड़ी व मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। मंगलवार सुबह भी बिलासपुर, ऊना, मंडी व सुंदरनगर में कोहरा दर्ज किया गया। उधर, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 11 व 12 जनवरी को प्रदेश में फिर बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 13 जनवरी से माैसम साफ रहने की संभावना है।

शिमला में न्यूनतम तापमान 4.2, सुंदरनगर 3.6, भुंतर 1.6, कल्पा -3.0, धर्मशाला 6.2, ऊना 5.0, नाहन 8.6, पालमपुर 2.2, मनाली -0.1, कांगड़ा 4.7, मंडी 5.2, बिलासपुर 6.5, हमीरपुर 7.2, डलहाैजी 3.6, कुफरी -0.1, कुकुमसेरी -7.8, नारकंडा -1.5, भरमाैर 1.2, रिकांगपिओ 0.2, सेऊबाग 0.5, बरठीं 6.4, कसाैली 6.5, सराहन 4.0, ताबो -8.7 व बजाैरा में 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Share:

  • अनीता आनंद कौन हैं जो बन सकती हैं कनाडा की अगली प्रधानमंत्री, भारत से है खास रिश्ता

    Tue Jan 7 , 2025
    कनाडा: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के लगभग एक दशक लंबे शासन के बाद उन्होंने सोमवार (6 जनवरी) को इस्तीफा दे दिया. इसकी वजह से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज गई है. उनके उत्तराधिकारी की चर्चा होने लगी है. कनाडा के अगले प्रधानमंत्री की रेस में अनीता आनंद, क्रिस्टिया फ्रीलैंड और मार्क कार्नी जैसे प्रमुख […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved