
पिछले 6 दिनों से शहर में पंपों की खराबी के चलते लगातार हो रही है परेशानी
इन्दौर। कल शाम फिर तेज हवा-आंधी (strong wind storm) के चलते बिजली (Electricity) के तारों पर गिरे पेड़ों के हिस्सों के कारण जलूद (Jalud) में फाल्ट (Fault) हो गया, जिसके कारण कई पंप बंद करना पड़े और शहर में 28 टंकियां (28 tanks) पूरी तरह खाली रहीं। इसके अलावा 20 टंकियां आधी-अधूरी ही भर पाई।
जलूद में बार-बार हो रहे फाल्ट के चलते शहर में पानी का संकट बना हुआ है और कई क्षेत्रों में पानी के टैंकर भी नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिसके चलते लोग परेशान हैं। तीन-चार दिन पहले भी जलूद में हुए फाल्ट के कारण पानी सप्लाय प्रभावित हुआ था और कल शाम फिर तेज हवा-आंधी के चलते जलूद पंप हाउस की विद्युत लाइनों पर पड़ों के हिस्से गिरे, जिसके कारण जोरदार धमाका हुआ और पंप बंद हो गए। अधिकारियों के मुताबिक कल शाम से वहां सुधार कार्य शुरू कर दिया था, लेकिन कार्य में देरी होने के चलते आज सुबह शहर में पानी सप्लाय प्रभावित हुआ। आज सुबह 28 टंकियां पूरी तरह खाली रहीं, जबकि 20 टंकियां आधी-अधूरी भर पाईं। खाली रही टंकियों में भक्त प्रहलाद नगर, छत्रीबाग, सुभाष चौक, सदर बाजार, गांधी हाल, द्रविड़ नगर, भंवरकुआं, खातीवाला टैंक, महालक्ष्मी नगर, नानक नगर सहित कई अन्य टंकियां प्रमुख हैं। आज सुबह भी लोग पानी के लिए यहां-वहां परेशान होते रहे।