
उज्जैन। नवरात्रि के दौरान आस्था युवा मंच ऋषिनगर द्वारा भारत माता उद्यान में तथा श्रीराम स्पोर्ट्स संगठन द्वारा छत्रीचौक पर नवरात्रि पूजन किया गया। आस्था युवा मंच ऋषि नगर द्वारा संयोजक अमित मिश्रा एवं एवं पूर्व पार्षद विकास मालवीय की मौजूदगी में भारत माता उद्यान ऋषि नगर आयोजित गरबा नवरात्रि महोत्सव में मां दुर्गा की आरती की।
इसी तरह गोपाल मंदिर पर श्री राम स्पोर्ट्स संगठन द्वारा आयोजित नवरात्रि महोत्सव में विधायक पारस जैन, पं. सुरेंद्र चतुर्वेदी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, पूर्व पार्षद रवि राय, विजय अग्रवाल, आनंद भाया, अजय पांडे, विनय ओझा, सुनील व्यास आदि के साथ शामिल होकर दुर्गा माता की आरती उतारी। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved