img-fluid

प्रवासी सम्मेलन के दौरान इंदौर के होटल कम टैरिफ पर ही देंगे रूम

November 20, 2022

इंदौर। शादी ब्याह, पर्यटन के कारण दिसंबर जनवरी में शहर के होटलों की बुकिंग (booking hotels) अच्छी खासी है और चार माह पहले की तुलना में टैरिफ (Tariff) भी बढ़ा हुआ है, लेकिन शहर के होटल संचालको ने तय किया है कि प्रवासी सम्मेलन (Overseas Conference) के दौरान वे कम टैरिफ (low tariff) पर ही रूम देंगे। थ्री स्टार होटल का रूम 3 हजार रुपये पांच सितारा होटलों के रूम अधिकमत पांच से सात हजार रुपये में मिल जाएंगे। सबसे बड़े इवेंट को देखते हुए जनवरी में होटलों की बुकिंग पर रोक लगा दी गई थी। जिसे दो तीन दिन बाद हटा लिया जाएगा।

प्रवासी सम्मेलन विभाग के प्रभारी मनीष सिंह से होटल संचालकों ने मुलाकात की और कहा कि हमनें प्रवासी सम्मेलन के मेहमानों के लिए साढ़े तीन हजार कमरे रखे है। जरुरत होने पर और भी रूम दे दिए जाएंगे। जनवरी के तीसरे सप्ताह में शहर में विवाह भी काफी है और होटलों में उनके कमरे भी बुक हो रहे है। इसे देखते हुए पहले जनवरी माह की प्री बुकिंग नहीं करने के निर्देश होटल संचालकों को मिले थे। उधर कुछ उद्गोपतियों ने यह प्रस्ताव भी दिया है कि वे कुछ मेहमानों को उनके घरों में रुकवान के लिए भी तैयार है।


इंदौर होटल एसोसिएशन (Indore Hotel Association) और अफसरों की बैठक में बुकिंग का मुद्दा उठा था। एसोसिएशन अध्यक्ष सुमित सूरी ने कहा कि जनवरी में प्रवासी सम्मेलन के होटल टैरिफ नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। अक्टूबर नंवबर के टैरिफ के हिसाब से ही रूम दिए जाएंगे। शहर के होटल संचालक भी शहर की ब्रांडिंग करने वाले इस इवेंट व्यावसायिक दृष्टि से नहीं ले रहे है।

15 हजार से लेकर तीन हजार रुपये तक के टैरिफ में सेवन स्टार से फाइव स्टार होटल के रूम दिए जाएंगे,जबकि अभी सीजन रहता है और टैरिफ 20 प्रतिशत तक बढ़ा हुुआ रहता है। प्रवासी सम्मेलन ब्रिलियन्ट कन्वेंशन सेंटर में होना है। बापट चौराहा से सेंटर तक की सड़क को चौड़ा किया जा रहा है। यहां डिवाइडर भी बनाए जा रहे है। यहां के नाले के आसपास भी रिटेनिंग वाल बनाने का काम शुरू हो गया है।

Share:

  • MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 से 23 दिसंबर तक आयोजित होगा

    Sun Nov 20 , 2022
    भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से आयोजित किया जाएगा। पांच दिवसीय सत्र (five day session) को लेकर विधानसभा सचिवालय (assembly secretariat) ने अधिसूचना जारी कर दी है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने बताया कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच दिन 19 दिसंबर से 23 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved