img-fluid

Dynasty: सीमा खान ने कहा, मेरे पति कुछ बड़ा नहीं कर पाए

January 06, 2021

बॉलीवुड में वंशवाद को लेकर चल रही बहस पर अब सोहेल खान की पत्नी सीमा खान की टिप्पणी आई है। सीमा खान ने कहा है कि ऐसे भी बहुत से लोग हैं, जो फिल्मी या फिर सिलेब्रिटी फैमिली से थे, लेकिन उसके बाद भी ब़ॉलीवुड में कुछ बड़ा नहीं कर पाए। इस कड़ी में उन्होंने अपने पति सोहेल खान का भी उदाहरण दिया। सीमा खान ने कहा, ‘टेलेंट बोलता है। इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स हैं, जो बड़े परिवारों से आते हैं, लेकिन कुछ बड़ा नहीं कर पाए। इसमें मेरे पति भी शामिल हैं। वंशवाद का यह अर्थ नहीं है कि आप कुछ कर ही लेंगे। अंत में आपको गंभीर रहना होता है और लगातार प्रयास करने की जरूरत होती है। यह जीवन के हर क्षेत्र में लागू है। यही एक मंत्र है, मैं भी इसे मानती हूं। अपने बेटे को भी मैं यही बात सिखाती हूं।’

हाल ही में करण जौहर के शो The Fabulous Lives of Bollywood Wives में नजर आने वालीं सीमा खान पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। सीमा खान ने इस शो में खुद के और अन्य सिलेब्रिटी किड्स के शामिल होने को लेकर आलोचना पर कहा कि यह रियल्टी शो है।
सीमा खान ने कहा, ‘इस शो में हमारी ही जिंदगी के बारे में बात की गई है। ये बच्चे हमारी जिंदगी रहे हैं। किसी भी महिला की जिंदगी का बड़ा हिस्सा उसका परिवार और बच्चे होते हैं। ऐसा न होना पूरी तरह से जिंदगी की सच्चाई के विपरीत है।’

सीमा और सोहेल खान अलग रहते हैं। ऐसे में दोनों के रिलेशनशिप को लेकर अकसर सवाल उठते रहते हैं कि क्या दोनों अलग हैं। इसे लेकर सीमा खान ने कहा कि इस शो में सब कुछ सच ही दिखाया गया है। इसके अलावा मैंने हमेशा से अपनी बात खुलकर रखी है। हमारी शादी सामान्य से थोड़ा अलग है।

विदित हो कि बीते साल जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद से बॉलीवुड में वंशवाद को लेकर बहस काफी तेज है। सीमा खान से पहले भी एक्टर इस बहस को लेकर कह चुके हैं कि अंत में उसे ही मुकाम मिलता है, जो लगातार लगा रहता है या फिर जिसमें प्रतिभा होती है।

Share:

  • दीपिका पादुकोण की पार्टी में पहुंचे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

    Wed Jan 6 , 2021
    बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण Deepika Padukone ने गत दिवस अपना 35वां जन्मदिन मनाया है। ऐसे अगर बॉलीबुड सेलिब्रिटी की पार्टी न हो तो हो ही नहीं सकता। यही वजह है कि शाम को एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की बर्थडे पार्टी में सितारों का जमावड़ा लगा रहा । बता दें कि पार्टी में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved