
इंदौर। आज सुबह साढ़े 6 बजे राजेंद्र नगर क्षेत्र (rajendra nagar area) की कई कॉलोनियों (colonies) में वाइब्रेशन (vibration) और मकान (house) हिलने की बातें रहवासी बता रहे हैं। जब यह हुआ तो रहवासियों ने एक-दूसरे से फोन और वॉट्सऐप (whatsapp) पर संपर्क किया तो सभी घरों मेें ऐसा होना बताया गया। इस मामले में कृषि कॉलेज (agricultural college) के मौसम वैज्ञानिक रंजीत वानखेड़े (meteorologist Ranjit Wankhede) से बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी घटना की सूचना से इनकार किया।

सिल्वर स्टार सिटी (silver star city) के दूध व्यापारी सुंदर राजदेव का कहना है कि सुबह घर में सभी जागे हुए थे। एकाएक कंपन हुआ और घर के दरवाजे, खिड़कियां हिलने लगीं, घर में रखे बर्तन भी गिरे। इसके बाद कॉलोनी के रहवासियों के वॉट्सऐप ग्रुप पर यह सूचना दी तो ज्यादातर लोगों के घरों में ऐसा महसूस हुआ। सिलिकॉन सिटी के ए और बी ब्लॉक के कुछ लोग भी ऐसी घटना होने की बात कह रहे हैं। इन्हीं कॉलोनियों से सटी पुलक सिटी के योगेंद्र के घर भी यह घटना हुई, जिसकी पुष्टि वडोदरा गए हुए उनके भाई लोकेंद्र ने की। टूर और ट्रेवल्स का काम करने वाले संजय दुबे निवासी 115, सिल्वर स्टार सिटी ने भी ऐसे झटके महसूस किए और आसपास के लोगों से बात की। सिल्वर स्टार सिटी के मकान नंबर 302 में रहने वाली एक महिला ने ऐसी ही बात कही। घटना के बाद इन इलाकों के ज्यादातर रहवासी घरों के बाहर निकल आए थे।

इंदौर है भूकंपरोधी
वैसे इंदौर में भूकंप की संभावनाएं कम ही होती हैं, लेकिन जमीन में कंपन की घटनाएं होती रही हैं, जिसका अहसास मात्र बर्तनों के गिरने या छत पर लगे पंखे के हिलने को लेकर होता है। यह मामूली सा कंपन भी शहर के लिए कौतूहल का विषय बन जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved