
गुवाहाटी। पूर्वोत्तर राज्यों असम (Assam) और मणिपुर (Manipur) के कुछ हिस्सों में सोमवार को मध्यम तीव्रता के दो भूकंप के झटके (2 Earthquake Tremors) आए। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है (No Casualty Reported) । नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने यह जानकारी दी।
एनसीएस के आंकड़ों के अनुसार, 3.5 तीव्रता का पहला भूकंप दक्षिणी असम में आया। 3.8 तीव्रता का दूसरा भूकंप सतह से 20 किमी की गहराई पर दर्ज किया गया, जिससे मणिपुर के कांगपोकपी जिले और आसपास के क्षेत्रों में झटका लगा। आपदा प्रबंधन अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को 28 मिनट के भीतर आए भूकंप में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
पूर्वोत्तर राज्यों, विशेष रूप से असम, मिजोरम और मणिपुर में लगातार भूकंप से संबंधित अधिकारी चिंतित हैं। भूकंपविज्ञानी पूर्वोत्तर क्षेत्र को दुनिया का छठा सबसे अधिक भूकंप संभावित क्षेत्र मानते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved