
इंदौर। किश्तों में ही सही, मगर पूर्वी इंदौर (Eastern Indore) का मानसूनी कोटा पूरा हो गया। मगर पश्चिमी इंदौर (West Indore) में अभी 8 इंच का टोटा है, लेकिन मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक 20 और 21 को जोरदार बारिश (Rain) होने की संभावना है।
यानी जाता मानसून (Monsoon) पूरे इंदौर जिले को तरबतर तो करेगा ही, वहीं 33-34 इंच औसत बारिश (Rain) का कोटा भी पूरा हो जाएगा। धीरे-धीरे सभी प्रमुख तालाबों (Ponds) का जलस्तर (Water Level) भी बढ़ रहा है। यशवंत सागर (Yashwant Sagar) लगभग डेढ़ फीट ही खाली है, तो बड़ी बिलावली ( Bilawali) भी 22, बड़ा सिरपुर 11 और छोटा सिरपुर ( Chhota Sirpur) ओवर फ्लो हो गया है। पिपल्यापाला भी मात्र पौने 2 फीट ही खाली बचा है। इस बार पूर्वी इंदौर (Eastern Indore) में कई मर्तबा तेज झड़ी लगी और कल भी बारिश हुई। हालांकि पश्चिमी क्षेत्र सूखा रहा। पूर्वी इंदौर में लगभग 34 इंच पानी गिर चुका है, तो पूर्वी इंदौर (East Indore) में फिलहाल यह आंकड़ा 26 इंच ही है। जिले में लगभग 600 मिमी औसत बारिश अभी तक दर्ज हो चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved