img-fluid

ED ने BOI से Byju रविंद्रन के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने को कहा, यह है कारण

February 22, 2024

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बीओआई (Bureau of Immigration) से कहा है कि वह बायजू (Byju) के संस्थापक बायजू रविंद्रन (Raveendran) के खिलाफ लुकआउट नोटिस (lookout notice) जारी करे। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स (media reports) में यह दावा किया गया है।

केंद्रीय एजेंसी ने बीओआई को बायजू के मुखिया के खिलाफ ताजा एलओसी जारी कर यह सुनिश्चित करने को कहा था कि वे देश छोड़कर न जाएं। बायजू मुखिया के खिलाफ ईडी कोच्चि कार्यालय के कहने पर डेढ़ साल पहले भी एलओसी ऑन इंटीमेशन जारी किया गया था। बाद में इस जांच को बेंगलूरू दफ्तर स्थानांतरित कर दिया गया था।


एलओसी ‘ऑन इंटीमेशन’ के तहत आव्रजन अधिकारी जांच एजेंसी को सूचित करते हैं कि संबंधित व्यक्ति विदेश जा रहा है लेकिन व्यक्ति को देश छोड़ने से नहीं रोका जा रहा है। मामले की जानकारी रखने रखने वाले लोगों के अनुसार ईडी का बेंगलुरु कार्यालय, जो कथित विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) की जांच कर रहा है। जांच के दौरान यह विचार किया गया है कि बायजू रविंद्रन के विरुद्ध एलओसी जारी किए जाने की आवश्यकता है ताकि उन्हें उन्हें देश छोड़ने से रोका जा सके।

Share:

  • शेयर बाजार या बैंक FD, क्‍या है लोगों की पहली पसंद ?

    Thu Feb 22 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । कोरोना महामारी के बाद रियल एस्टेट, गोल्ड और शेयर मार्केट (Share Market) में निवेशकों (investors) का रुझान तेजी से बढ़ा है. खासकर शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड (mutual fund) के प्रति तो आम निवेशक भी तेजी से आकर्षित हो रहे हैं. हाल के बरसों में आए सभी छोटे बड़े IPOs […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved