
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ईडी) ने झारखंड में हुए अवैध खनन मामले में आज बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड सहित राजस्थान, हरियाणा, बिहार और पश्चिम बंगाल (Jharkhand, Rajasthan, Haryana, Bihar and West Bengal) में 18 स्थानों पर छापे मारे। झारखंड में हुए अवैध खनन के मामले में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के रांची स्थित सरकारी आवास पर ईडी ने धावा बोला। इसके अलावा रांची के व्यवसायी अमित अग्रवाल के भी कई ठिकानों पर छापे मारे। विपक्ष ने आरोप लगाया कि आईएएस अफसर पूजा सिंघल ने मुख्यमंत्री के भाई बसंत सोरेन, गुर्गों व दलालों को कौड़ी के भाव खान आवंटित की।

उधर, भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने छापेमारी को लेकर झारखंड सरकार पर निशाना साधा है। झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दूबे ने ट्वीट किया है कि झारखंड सरकार यानि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड में अफसर पूजा सिंघल जिन्होंने ष्टरू हेमंत सोरेन, उनके भाई बसंत सोरेन, गुर्गों व दलालों को कौड़ी के भाव खान आवंटित किया,आखिर उनके ठिकानों पर ईडी की छापेमारी 20 जगहों पर चल रही है. निशिकांत दूबे ने दावा किया कि झारखंड के रांची, दिल्ली, राजस्थान और मुंबई में भी छापेमारी जारी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved