
नई दिल्ली। सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने संबंधों को लेकर ईडी की रडार पर आई बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने सुकेश चंद्रशेखर मामले में फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने जैकलीन की 7.27 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया है। जैकलिन के सुकेश चंद्रशेखर से रिश्ते रह चुके हैं।
सुकेश चंद्रशेखर ने दिए थे महंगे गिफ्ट
दरअसल यह पूरा एक्शन ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर मामले में लिया है। सुकेश ने जैकलीन को कई महंगे तोहफे दिए थे। खबर के मुताबिक सुकेश ने जबरन वसूली के पैसे का इस्तेमाल कर जैकलीन को 5 करोड़ रुपये से अधिक के गिफ्ट दिए थे। इतना ही नहीं सुकेश ने जैकलीन के परिवार के सदस्यों को करीब 2 लाख से अधिक अमेरिकी तथा ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का फंड भी दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved