
पांच एक से डेढ़ घंटा लेट
इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) से संचालित होने वाली आठ से ज्यादा उड़ानें (flights) आज भी निरस्त (cancelled) कर दी गई हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार यात्रियों की कमी के चलते उड़ानों को निरस्त किया जा रहा है। उड़ानों के निरस्त होने से इनमें बुकिंग (booking) करवा चुके यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
देश-दुनिया (country-world) में आई कोरोना (corona) की तीसरी लहर (third wave) के चलते संक्रमितों (infected) के आंकड़े रोजाना बढ़ते जा रहे हैं। इन्हें देख सख्ती भी बढ़ाई जा रही है। कोरोना के डर और सख्ती को देखते हुए हवाई यात्रियों (air travelers) की संख्या में लगातार कमी आ रही है। यात्री कम होने से उड़ानों के संचालन में होने वाले नुकसान से बचने के लिए एयरलाइंस (airlines) लगातार उड़ानों को निरस्त कर रही हैं। इसी क्रम में आज इंदौर से सूरत, जबलपुर, दिल्ली और हैदराबाद (Hyderabad) के बीच आने और जाने वाली कुल आठ उड़ानों को निरस्त किया गया है। पांच उड़ानें एक से डेढ़ घंटा लेट हैं। बताया जा रहा है कि रात तक निरस्त उड़ानों की संख्या और बढ़ सकती है। उड़ानों (flights) के निरस्त होने से इनमें बुकिंग (booking) करवाने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं। कंपनी इन्हें रिफंड और रीबुकिंग का विकल्प दे रही है। लगातार उड़ान निरस्त होते देख भी यात्री इनमें बुकिंग करवाने से बचने लगे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved