img-fluid

एकता कपूर का ALTT से नहीं कोई लेना-देना, आया बयान

July 26, 2025

मुंबई। केंद्र सरकार (Central government) ने उल्लू और ऑल्ट (Qwl-alt) जैसे 25 ऐप्स को अश्लील कंटेंट परोसने के लिए बैन कर दिया है। इन ऐप्स के बैन होने के बाद एकता कपूर (Ekta Kapoor) के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया है कि एकता कपूर ऑल्ट बालाजी से किसी भी तरह से जुड़ी नहीं हुई हैं। इस बयान में साफ किया गया है कि उन्होंने 2021 में ऐप से दूरी बान ली थी।


दरअसल, कल छपी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ऑल्ट एकता कपूर की कंपनी की सब्सिडियरी के स्वामित्व वाली ऐप है। कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया था बैन के बाद एकता कपूर को काफी नुकसान हुआ है। इन्हीं दावों के बीच एकता कपूर की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया है।

ऑल्ट से नहीं जुड़ी हैं एकता कपूर
एकता कपूर के पेज पर जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मीडिया में ऑल्ट पर बैन लगने की खबरें चल रही हैं। इस बयान में कहा गया है कि एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर किसी भी तरह से ऑल्ट से जुड़ी नहीं हैं। दोंनों ने जून 2021 में ही ऑल्ट के साथ अपने रिश्ते खत्म कर लिए थे। इस बयान में कहा गया है कि इन तथ्यों से अलग किसी भी दावे का खंडन किया जाता है। बयान में मीडिया से तथ्यों के आधार पर ही रिपोर्ट करने का आग्रह किया गया है।

बालाजी टेलीफिल्म्स के बारे में क्या कहा?
इस बयान में बालाजी टेलीफिल्म्स को लेकर कहा गया है कि बालाजी टेलीफिल्म्स सरकार द्वारा लागू कानूनों के अंतर्गत काम करता है। बालाजी की बात करें तो ये प्रोडक्शन हाउस एकता कपूर और उनकी मां शोभा द्वारा साल 1984 में स्थापित किया गया था। इस प्रोडक्शन हाउस के तहत कई जाने-माने टीवी सीरियल्स बने हैं।

Share:

  • 'तुम्हारा दुख बर्दाश्त नहीं होता...', जब श्वेता के घर पहुंच गई थी बूढ़ी औरत

    Sat Jul 26 , 2025
    मुंबई। साल 2001 में स्टार प्लस का शो कसौटी जिंदगी घर-घर में देखा जाता था। इसी शो से श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को प्रेरणा के रूप में पहचान मिली थी। आज भी लोग श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को प्रेरणा के नाम से जानते हैं। अब श्वेता तिवारी ने बताया है कि कैसे एक बूढ़ी औरत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved