img-fluid

UP में BJP के अध्यक्ष के चुनाव का ऐलान, इस दिन आएगा परिणाम

December 12, 2025

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष (Uttar Pradesh BJP President) का चुनाव कार्यक्रम तय हो गया है. पार्टी ने इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी है. इसके अनुसार प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कार्यक्रम (Election schedule) तीन दिनों तक चलेगा और अंतिम दिन ही प्रदेश अध्यक्ष का नाम घोषित किया जाएगा. इस चुनाव कार्यक्रम से ये भी तय हो गया है कि रविवार 14 दिसंबर को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा. तय कार्यक्रम के अनुसर 13 दिसंबर को दोपह 2 बजे तक पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे.

पार्टी के आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक 12 दिसंबर को प्रदेश परिषद सदस्य की सूची जारी की जाएगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुनाव कार्यक्रम का शुरू हो जाएगा. 13 दिसंबर से नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. इसी दिन नामांकन पत्री की स्क्रूटनी और नामांकन पत्र वापसी भी होगी.


नए प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर 14 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा. मतदान भी उस स्थिति में कराया जाएगा जब एक से ज्यादा नामांकन दाखिल किए जाएंगे. इसी दिन नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान भी कर दिया जाएगा. पार्टी के मुताबिक नए अध्यक्ष के चयन के लिए संगठन स्तर पर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को यूपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव का प्रभारी बनाया गया है. गोयल के नेतृत्व में यूपी में पार्टी की रणनीति में तेजी आएगी. नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन और उनके सार्वजनिक तौर पर एलान के लिए भी पार्टी की योजना को अंतिम रूप देंगे.

चुनाव से पहले कई नामों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि इन अटकलों पर 13 दिसंबर के बाद विराम लग जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि नामांकन से ही तय हो जाएगा की प्रदेश बीजेपी कमान अब किसके हाथों में जाने वाली है. हालांकि कई लोगों का मानना है कि मदान की नौबत नहीं आएगी. प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध ही होगा. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल परिषद की बैठक में नेता के नाम का प्रस्ताव रखेंगे. इसी पर सीएम और अन्य नेता समर्थन करेंगे, जिसके बाद नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.

Share:

  • इंदौर के हक की अरबों की राशि पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, चोइथराम चैरिटेबल ट्रस्ट की बड़ी जीत

    Fri Dec 12 , 2025
    इंदौर। चोइथराम चैरिटेबल ट्रस्ट (CCT), जो 1972 से इंदौर में स्कूल, कॉलेज और अस्पताल संचालित कर रहा है, वर्षों से अपनी वैधानिक फंडिंग को लेकर संघर्ष कर रहा था। ट्रस्ट के संस्थापक स्व. ठाकुरदास चोइथराम पगारानी ने विदेश में “Choithram International Foundation (CIF)” की स्थापना ट्रस्टों को वित्तीय सहायता देने हेतु की थी। शिकायत के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved