img-fluid

महिलाओं के लिए विशेष कैंप लगाएगा आयोग, SIR को लेकर चिंताओं के बीच उठाया कदम

November 27, 2025

कोलकाता। मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर जारी डर और आशंका के माहौल के बीच चुनाव आयोग (Election commission) ने बंगाल के सोनागाछी इलाके (Sonagachi Area) में रहने वाली महिलाओं (Women) के लिए एक विशेष कैंप (Special Camp) लगाने का फैसला किया है। दरअसल सोनागाछी में रहने वाली कई महिलाओं के पहचान पत्र उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में विभिन्न संगठनों की मांग पर चुनाव आयोग ने इस इलाके के लोगों की चिंताओं को दूर करने के लिए खास कैंप लगाने का फैसला किया है।


पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग एसआईआर की प्रक्रिया करा रहा है, लेकिन सोनागाछी इलाके में रहने वाली महिलाएं, जो वेश्यावृत्ति के काम में लगी हैं, उनमें से कई के पास पहचान पत्र मौजूद नहीं हैं। इनके पास साल 2002 से अपने दस्तावेज देने में मुश्किल पेश आ रही है, जो एसआईआर की प्रक्रिया में बेहद जरूरी हैं। इन महिलाओं के कल्याण के लिए काम करने वाले सामाजिक संगठनों ने चुनाव आयोग को बताया कि इन महिलाओं को अपने परिवार के बारे में भी जानकारी नहीं हैं। इनमें से कई को छोड़ दिया गया तो कई के मां-बाप हैं ही नहीं। ऐसे में इनके द्वारा पहचान पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज देना मुश्किल है।

Share:

  • पूर्व सीजेआई गवई बोले- 'खुशी है नक्सलवाद खत्म हो रहा', जजों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं पर कही ये बात

    Thu Nov 27 , 2025
    नई दिल्ली। देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई (Ex-CJI BR Gavai) ने सेवानिवृत्त (Retired) होने के बाद कई मुद्दों पर बेबाकी से बात रखी है। इनमें न सिर्फ कुछ राज्यों की बुलडोजर कार्रवाई को लेकर खुल कर बात की गई है, बल्कि संविधान (Constitution) पर हमले को लेकर उठ रही चर्चाओं तक पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved