कोलकाता। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार को राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर चेतावनी दी है। आयुक्त ने चुनाव से पहले राज्य में केन्द्रीय सुरक्षा बल तैनात करने और स्थानीय पुलिस के सहयोग से विधानसभा चुनाव कराने का संकेत दिया है।
सिविक वॉलिंटियर का नहीं होगा प्रयोग
मुख्य चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि मतदान प्रक्रिया में सिविक वोलेंटियर या ग्रीन पुलिस वालंटियर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा बाइक रैली पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
बिहार मॉडल पर होगा चुनाव
कोविड-19 महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने बिहार की तरह स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने का निर्णय लिया है। इस बारे में अरोड़ा ने कहा कि बिहार में हुए मतदान को उदाहरण के तौर पर देखते हुए राज्य में वोटिंग की पूरी प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव के समय रुपये का लेन देन अथवा सत्ता का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एजेंसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved