img-fluid

34 लाख उपभोक्ताओं को दी 1 रुपए यूनिट की दर से बिजली

March 07, 2022

  • कम्पनी को 135 करोड़ रुपए की देना पड़ी सब्सिडी, अब 10 हजार नोटिस और जारी होंगे लोक अदालत में समाधान के लिए

इंदौर। पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी इंदौर (Western Sector Electricity Distribution Company Indore) ने शासन की गृह ज्योति योजना का प्रभावी क्रियान्वयन (effective implementation of the plan) करते हुए अपने अधीन आने वाले सभी 15 जिलों में एक माह के दौरान 34 लाख उपभोक्ताओं को 1 रुपए यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध करवाई गई है, जिसके एवज में शासन की ओर से इन उपभोक्ताओं को 135 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी गई।

अभी 12 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत (National Lok Adalat) के लिए भी बिजली कम्पनी ने विशेष तैयारी की है। अभी तक 35 हजार नोटिस जारी हुए और इस हफ्ते 10 हजार और नोटिस जारी हो जाएंगे। बकायादारों को यह एक बड़ा अवसर दिया जा रहा है कि वे अपनी राशि जमा कर सकें। कम्पनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर (Amit Tomar) के मुताबिक सभी 15 जिलों के 425 कार्यालयों के माध्यम से लोक अदालत की तैयारी की जा रही है।


वहीं एक अन्य जानकारी में श्री तोमर ने बताया कि गृह ज्योति योजना के पात्र उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट तक बिजली एक रुपए यूनिट की दर से दी जा रही है और एक माह में ही 34 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए। हर उपभोक्ता को 300 से 515 रुपए की सब्सिडी अपने बिजली बिल में प्राप्त हुई और उनका बिजली बिल 100 से 500 रुपए तक ही रहा। 15 जिलों में सबसे ज्यादा, इंदौर जिले में लगभग साढ़े चार लाख उपभोक्ताओं को लाभ दिया गया है। कंपनी क्षेत्र के धार, देवास, बड़वानी, खरगोन, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन आदि जिलों में भी सवा दो लाख से ज्यादा उपभोक्ता लाभान्वित हुए है।

Share:

  • इंदौर के 80 से अधिक स्टार्टअप दुबई एक्सपो में शामिल होंगे

    Mon Mar 7 , 2022
    इंदौर। इंदौर के 80 से ज्यादा स्टार्टअप दुबई में रहे चल अंतरराष्ट्रीय एक्सपो में शामिल होने जा रहे हैं। इंदौर के स्टार्टअप्स के लिए दुबई एक्सपो के इंडिया पैवेलियन में नि:शुल्क जगह की व्यवस्था बनाई गई। इसके लिए इंदौर के सांसद फिक्की और भारतीय दूतावास के साथ मिलकर इंदौर के स्टार्टअप्स को शामिल करवाने व […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved