img-fluid

बढ़ेंगी बिजली की कीमतें, 2 से 6 फीसदी तक ज्‍यादा चुकाना होगा बिल, DERC ने दी मंजूरी

July 11, 2022


नई द‍िल्‍ली: देश में कोयले की क‍िल्‍लत (Coal Crisis) और सीएनजी गैस के दामों में हुई बढ़ोत्‍तरी का असर अब ब‍िजली उपभोक्‍ताओं पर पड़ने जा रहा है. द‍िल्‍ली विद्युत विनियामक आयोग (DERC) ने राजधानी में ब‍िजली की कीमतों में बढ़ोतरी करने संबंधी फैसले को मंजूरी दे दी है. इस बढ़ोतरी को मंजूरी डीईआरसी ने पावर परचेज एडजस्‍टमेंट कॉस्‍ट के रूप में दी है.

जानकारी के मुताबिक द‍िल्‍ली की तीनों न‍िजी ब‍िजली कंपन‍ियों बीएसईएस यमुना, बीएसईएस राजधानी और टाटा पावर द‍िल्‍ली वितरण कंपनी (TPDDL) को पावर परचेज एडजस्‍टमेंट कॉस्‍ट के रूप में ब‍िजली दरों में बढ़ोतरी की मंजूरी म‍िल गई है. यह बढ़ोतरी राजधानी के अलग-अलग इलाकों में 2 से 6 फीसदी की होगी.


बताया जाता है क‍ि BSES यमुना इलाके में 6फीसदी, BSES राजधानी में 4 फीसदी और TPDDLके इलाकों में 2 फीसदी बिजली की दरों में इजाफा होगा. बिजली की बढ़ी हुई दर 10 जून से लागू होगी और 31 अगस्त तक यह आर्डर प्रभावी रहेगा. पिछले दिनों आई कोयले की किल्लत और उसकी बढ़ती कीमत की वजह से पावर जनरेशन ने ब‍िजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्‍ताव क‍िया था ज‍िसको डीईआरसी ने मंजूर कर ल‍िया है.

Share:

  • शिंदे खेमे को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई 16 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई पर रोक

    Mon Jul 11 , 2022
    नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल से महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को सूचित करने के लिए कहा है कि जब तक सुप्रीम कोर्ट द्वारा याचिका पर फैसला नहीं किया जाता है, तब तक वह 16 विधायको की अयोग्यता के मामले पर कोई निर्णय न लें. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इस मामले में एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved