वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) और अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) के बीच में विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। अब एक बार फिर से मस्क ने ट्रंप का मजाक उड़ाते हुए कहा कि डोनाल्ड ने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि जैसे ही वह चुनाव जीतेंगे, तो वह यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक कर देंगे। अब उन्हें अपना वादा निभाना चाहिए।
एलन मस्क की यह टिप्पणी राष्ट्रपति ट्रंप की उस पोस्ट के बाद आई है, जिसमें ट्रंप ने अपने समर्थकों से एपस्टीन की फाइलों को लेकर उनके प्रशासन पर हमला न करने का आग्रह किया था। ट्रंप ने अपनी इस पोस्ट में ‘कुछ स्वार्थी’ लोगों पर ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ के समर्थकों में फूट डालने का आरोप भी लगाया। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जो बाइडेन, और डेमोक्रेटिक नेता हिलेरी क्लिंटन ने एपस्टीन फाइलें बनाई हैं।
ट्रंप की इस पोस्ट का स्क्रीन शॉट लेकर एक व्यक्ति ने एक्स पर पोस्ट किया। इसके कैप्शन में लिखा कि यह पोस्ट अब तक की सबसे खराब पोस्ट की दौड़ में सबसे आगे हैं। एलन मस्क ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “सच में! उन्होंने आधा दर्जन से ज्यादा बार एपस्टीन का नाम लिया है और इसके बाद वह चाहते हैं कि सभी लोग एपस्टीन के बारे में बात करना बंद कर दें। अब बस बहुत हुआ। वादे के मुताबिक एपस्टीन की फाइलें सार्वजनिक की जानी चाहिए।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved