img-fluid

सात दिन में ग़ायब होने वाले WhatsApp मैसेज फ़ीचर को ऐसे करें Enable

November 27, 2020

नई दिल्ली। WhatsApp पर यदि यह फीचर ऐनेबल कर दिया तो आप किसी से भी चैट करेंगे तो वह चैट सात दिन में खुद गायब हो जाएंगे। यह फीचर Android और iOS दोनों प्लैटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। कंपनी के मुताबिक़ भले ही Dasipperaing Message फीचर के तहत मैसेज खुद से गायब हो जाएंगे, लेकिन अगर किसी ने स्क्रीनशॉट ले लिया है या फिर भेजे गए इमेज या वीडियोज डाउनलोड कर लिए हैं, तो ऐसी स्थिति में फोन से गायब नहीं होंगे।
इस फ़ीचर के तहत एक और ध्यान रखने वाली बात ये है कि अगर आपने ये फ़ीचर ऐनेबल किया है और अगला इंसान इसे डिसेबल करना चाहे तो वो कर सकता है। लेकिन अगर वो इसे डिसेबल न करे तो आपके एनेबल करने से ये दोनों तरफ़ के लिए काम करेगा।
एनेबल या डिसेबल किसी भी स्थिति में चैट में ये साफ़ तौर पर दिखेगा कि अगले इंसान ने ये फ़ीचर डिसेबल या ऐनेबल किया है।
– इस तरह करें ऐनेबल डिसेबल
एंड्रॉयड या आईओएस के वॉट्सऐप ऐप को अपडेट कर लें। जिससे चैट करना है उस कॉन्टैक्ट पर जाएं। कॉन्टैक्ट नेम पर (ऊपर) टैप करें। अब यहां उस कॉन्टैक्ट के साथ की गई डीटेल्स मिलेंगी। स्क्रॉल करके नीचे आएं और आपको यहाँ Disappearing Message दिखेगा।
Disappearing Message ऐनेबल करना है। ऐनेबल करते ही उस कॉन्टैक्ट के चैट में एक नोटिफिकेशन भेजा जाएगा जिसमें लिखा होगा कि आपने Disappearing message ऐनेबल किया है। इसके साथ ही कॉन्टैक्ट के नाम के नीचे टाइमर का आइकॉन भी बन जाएगा।
अब आप ये फ़ीचर यूज कर सकते हैं। 7 दिन पूरे होने पर आपके चैट्स डिलीट हो जाएँगे। ये फीचर आपके लिए स्पेस भी बचा सकता है और प्राइवेसी के लिहाज़ से भी ये फ़ीचर अच्छा है।

Share:

  • एक दर्जन बैंकों में 1200 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी में मामला दर्ज

    Fri Nov 27 , 2020
    नई दिल्‍ली। केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (सीबीआई) ने 1200 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने गुरुवार देर रात चावल निर्यातक कंपनी अमीरा प्योर फूड्स प्राइवेट लिमिटेड और इसके शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर की है। एफआईआर में कंपनी के प्रोमोटर करण चनाना और प्रबंध निदेशक रोजश अरोड़ा का भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved