
भोपाल। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिजली कंपनी के अफसरों को फोन करके अपनी सगी भाभी मनोरमा तोमर के नाम से संचालित ऋतुराज क्रेसर के बिजली कनेक्शन को कटवाया। जिस पर 95 लाख का बिजली बिल बकाया है। मंत्री ने अफसर से कहा कि जिस तरह से आम लोगों पर कार्रवाई की जाती है, उसी तरह उनके परिजन, रिश्तेदार एवं शुभचिंतकों पर भी कार्रवाई की जाए। खास बात यह है कि मंत्री का क्रेसर का बिजली कनेक्शन काटने के लिए अधिकारी को निर्देश देते हुए ऑडियो वायरल भी हुआ है। बिजली कंपनी ने शहर से लगे बिलौआ क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। इस क्षेत्र में पांच क्रेसरों के बिजली कनेक्शन काटे गए थे। जो के्रेसर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र तोमर की पत्नी मनोरमा सिंह तोमर के नाम पर संचालित हो रहा है। उस क्रेसर केा उन्होंने किसी अन्य को दे दिया था। क्रेसर के दस्तावेजों में नाम मनोरमा तोमर का है।
कार्रवाई से पहले मंत्री ने किया ट्वीट
ऊर्जा मंत्री तोमर ने गुरुवार को दोपहर में अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘मप्र सरकार समान व सदभाव वाली जन सरकार है। मैं बिजली कंपनियों को निर्देशित करता हूं कि वह उपभोक्ता के रूप में मेरे परिवार व शुभचिंतकों और मप्र के सभी सम्माननीय विद्युत उपभोक्ताओं के साथ समान सम्मानपूर्वक व्यवहार करें। इसके बाद बिलौआ में कनेक्टशन काटे जाने की कार्रवाई हुई।Ó
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved