img-fluid

अगले वर्ष से इंजीनियरिंग मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में

January 27, 2022

  • गणतंत्र दिवस पर शिवराज का बड़ा ऐलान
  • सभी का होगा अपना घर, 2 करोड़ घरों में नल कनेक्शन

इंदौर। इंदौर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह (republic day celebration) में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगले वर्ष से मेडिकल और इंजीनियरिंग (medical and engineering) की पढ़ाई हिंदी में कराई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में किसी को भी बिना आवास के नहीं रहने दिया जाएगा, सभी का अपना घर होगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि रविदास जयंती (Ravidas Jayanti) 16 फरवरी से लेकर बाबा साहेब की जयंती 14 अप्रैल तक अनुसूचित जनजाति के लिए कई कल्याणकारी कार्यक्रम (welfare program) चलाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुविधायुक्त सीएम राइज स्कूल (Facilitated CM Rise School) खोले जाएंगे और अगले वर्ष से मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में कराई जाएगी। सिंचाई तथा पेयजल के लिए पर्याप्त जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर उन्होंने कहा कि नर्मदा सहित अन्य बड़ी नदियों के जल को गांव-गांव तक पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश में अब तक 45 लाख 80 हजार घरों में नल कनेक्शन किए जा चुके हैं और लगभग 2 करोड़ घरों में नल कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया है।

Share:

  • IND vs WI: कप्तान रोहित की वापसी, बिश्नोई समेत इन युवा खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह, जानिए कौन हुआ बाहर

    Thu Jan 27 , 2022
    मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। चाइना मैन गेंदबाज कुलदीप यादव की वनडे टीम में वापसी हुई है। वहीं, युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को वनडे और टी-20 दोनों टीमों में शामिल किया गया है। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved