img-fluid

इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, पहले दो टेस्ट मैच से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी

February 04, 2021

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होना है। सीरीज के पहले मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जैक क्रॉले पहले दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। ड्रेसिंग रूम के बाहर फिसलकर गिरने से क्रॉले की कलाई में चोट आई थी।


सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाना हैं और क्रॉले इन दोनों ही मैचों में नहीं खेल सकेंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक क्रॉले ड्रेसिंग रूम से निकलते हुए मार्बल फ्लोर पर फिसलकर गिर पड़े। वहीं इंग्लैंड के लिए एक अच्छी खबर यह भी है कि ओली पोप की टीम में वापसी हो गई है।

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज पोप को पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कंधे में चोट आई थी, जिसका उन्हें ऑपरेशन भी कराना पड़ा था। इंग्लैंड इस दौरे पर आने से पहले श्रीलंका को उसकी सरजमीं पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराकर आया था। क्रॉले का प्रदर्शन हालांकि श्रीलंका में काफी खराब रहा था। उन्होंने चार पारियों में क्रम से 9,8, 5 और 13 रनों की पारियां खेली थीं।

Share:

  • INDORE : 621 स्थानों पर आधुनिक कैमरे, 50 ई-चालान डिवाइस मिलेंगे

    Thu Feb 4 , 2021
    इंदौर। शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था को सुधारने के कई दावे किए जाते रहे हैं, मगर बढ़ती आबादी और वाहनों के बीच अभी भी 10 साल पुराना यातायात बल ही काम कर रहा है। लगभग 3 हजार जवानों की आवश्यकता है और वर्तमान में 852 जो स्वीकृत किए थे उसमें से भी 500 ही उपलब्ध […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved