img-fluid

राजा रघुवंशी मर्डर केस में नए किरदार की एंट्री, कौन है संजय वर्मा? जिससे घंटों बातें करती थी सोनम

June 18, 2025

इंदौर: राजा रघुवंशी मर्डर केस (Raja Raghuvanshi Murder Case) में संजय वर्मा नाम के नए किरदार की एंट्री हो चुकी है. सोनम रघुवंशी संजय वर्मा (sanjay verma) नाम के शख्स से ही घंटों बातें करती थीं. अब नंबर स्विच ऑफ है. 1 मार्च से 25 मार्च के बीच में सोनम ने संजय वर्मा को 119 बार कॉल किया. एक महीने में दोनों के बीच 234 बार बातचीत हुई. मेघालय पुलिस की जांच में चौंकाने वाले खुलासा हुआ है.

शिलॉन्‍ग पुलिस राजा रघुवंशी हत्याकांड की कड़ी से कड़ी जोड़ रही है. शिलॉन्ग पुलिस की एक टीम मंगलवार को राजा रघुवंशी के घर पहुंची थी. राजा के परिजनों से भी बातचीत की. शादी के पहले और बाद में सोनम के व्यवहार में आए बदलाव की जानकारी ली. पुलिस टीम ने राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी और उनकी मां से भी पूछताछ की.


सूत्रों के मुताबिक, सोनम रघुवंशी ने अपने मोबाइल पर संजय वर्मा का मोबाइल नंबर सेव कर रखा था. वह इससे घंटों तक बात करती थी. सोनम ने तीन हफ्तों में संजय वर्मा के मोबाइल पर कभी एक घंटा तो कभी आधे घंटे तक बात की. जब सोनम की राजा रघुवंशी से सगाई तय हो गई, तब दूसरे नंबर से 8 अप्रैल तक कई बार बात की. 8 जून की रात को मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आ रहा है. मेघालय पुलिस को शक है कि सोनम और राज कुशवाह ने ही संजय वर्मा के नाम पर से मोबाइल नंबर लिया है ताकि हत्या की प्लानिंग की जा सके.

हैरान करने वाली बात यह है कि 8 जून को ही सोनम गाजीपुर में बदहवास हालत में मिली थी. पुलिस को फर्जी नाम ‌से भी सिम खरीदे जाने की भी आशंका है. अब पुलिस की तीनों फोन की तलाश कर रही है. सोनम ने हत्या के बाद राजा का फोन तोड़ कर खाई में फेंक दिया था. पुलिस तीनों फोन को ढूंढने में जुटी रही.

इस बीच, राजा और सोनम की शादी के दौरान का एक वीडियो सामने आया है. दोनों एकदूसरे का हाथ पकड़कर वचन देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान दोनों काफी खुश भी दिखाई दे रहे थे. सोनम रघुवंशी की विदाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह अपने परिजनों से लिपटकर फूट-फूटकर रोती नजर आ रही है.

Share:

  • संबंधों में स्थिरता के लिए “सुनियोजित कदम” उठाने पर सहमत हुए पीएम मोदी और मार्क कार्नी - विदेश सचिव विक्रम मिस्री

    Wed Jun 18 , 2025
    कनानास्किस । विदेश सचिव विक्रम मिस्री (Foreign Secretary Vikram Misri) ने कहा कि पीएम मोदी और मार्क कार्नी (PM Modi and Mark Carney) संबंधों में स्थिरता के लिए (To stabilize Relations) “सुनियोजित कदम” उठाने पर सहमत हुए (Agreed to take “Systematic Steps”) । भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि जी-7 शिखर सम्मेलन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved