img-fluid

तुलसी में अनन्त औषधीय गुण: संत तुलसीदास

November 22, 2020

  • श्रीगंगा धाम दरबार में कार्तिक मास की धूम

संत नगर। उपनगर के एक वार्ड रोड पर स्थित श्री गंगा धाम उदासीन दरबार में इन दिनों कार्तिक मास की धूम लग रही हे श्रद्धालु प्रात: काल 5 बजे से ही भजन कीर्तन में दुब जाते हे दरबार के महंत संत तुलसीदास ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कार्तिक मास की महिमा बताई ।कार्तिक मास व्रत के स्नान का विशेष महत्व भी बताया ।उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि आध्यात्मिक ऊर्जा एवं शारीरिक शक्ति संग्रह करने में कार्तिक मासका विशेष महत्व है। इसमें सूर्य की किरणों एवं चन्द्र किरणों का पृथ्वी पर पडऩे वाला प्रभाव मनुष्य के मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखता है।
संत तुलसीदास ने कहा कि कार्तिक माह में विष्णु, शिव, शक्ति , गणेश, सूर्य तथा अन्य देवों के मंदिरों में दीप जलाने तथा प्रकाश करने का अत्यधिक महत्व माना गया है। तुलसी पूजा का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि तुलसी के पत्ते पंचामृत में डालने पर चरणामृत बन जाता है। तुलसी में अनन्त औषधीय गुण भी विद्यमान हैं। दरबार के मिडिया प्रभारी राजेश बेलानी ने बताया की दरबार में कार्तिक मास की धूम 30 नवंबर तक रहेगी प्रत्येक दिन प्रात: 5.30 से 7 बजे तक एवं शाम 6 से 7.30 तक यहां पर रोजाना सत्संग कीर्तन चलेगा ।

Share:

  • 22 चिकित्सा केन्द्रों पर 2,673 रोगियों की जांच

    Sun Nov 22 , 2020
    तीन दिवसीय शिविर का समापन संतनगर। संत सिद्ध भाऊ के मार्गदर्शन में संचालित आरोग्य केन्द्र द्वारा संत नगर सहित 22 शहरों/कस्बों में लगाये गये नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा जांच शिविरों में विभिन्न बीमारियों से पीडि़त 2,673 रोगियों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की गई । शिविरों में रोगियों को अंकुरित आहार, डी.टोक्स पेय, ब्लडप्रेशर और मधुमेंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved