
वाशिंगटन: पाकिस्तान (Pakistan) में लोकतंत्र (Democracy) का क्या हाल है, इसका ताजा तरीन उदाहरण फील्ड मार्शल आसिम मुनीर (Asim Munir) के अमेरिका में दिए बयान में नजर आता है. जबसे पाकिस्तान बना है वहां की आर्मी पूरे देश को कंट्रोल करती है. अब मुनीर ने अमेरिका की धरती पर ऐसा बयान दिया, जिसे सुनने के बाद पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को शर्म से डूब मरना चाहिए. दरअसल, अमेरिका में मुनीर ने कहा कि अगर पाकिस्तान में कोई कुत्ता भी प्रधानमंत्री बनता है तो उन्हें सपोर्ट किया जाना चाहिए. मतलब साफ है कि मुनीर अपने देश के पीएम को किसी पालतू कुत्ते से ज्यादा कुछ नहीं समझते हैं जो आर्मी के इशारे पर ही नाचता है.
आसिम मुनीर अमेरिका में एनआरआई यानी अप्रवासी पाकिस्तानियों के बीच मौजूद थे. इसी बीच उन्होंने कहा कि अगर इस्लामाबाद में कोई कुत्ता भी वजीर-ए-आजम हो तो भी आप गैर-मुल्क पाकिस्तानियों को उनकी सपोर्ट करनी चाहिए. इस बयान में बता दिया कि पाकिस्तान में इस वक्त जो शहबाज शरीफ की सरकार है वो बस दुनिया को दिखाने के लिए मुखौटा है. पर्दे के पीछे से सेना ही सरकार को चला रही है. मुनीर देश के पीएम को कुत्ते से ज्यादा कुछ नहीं समझते हैं. जबतक यह पलतू कुत्ता आर्मी के इशारे पर काम करता है, तबतक सब ठीक रहता है. जैसे ही यह कुत्ता थोड़ा भी भौंकने लगे तो उसकी हालत पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के जैसे कर दी जाती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved