
इंदौर। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे आम आदमी तो दूर अब पुलिसवालों के साथ भी वारदातें कर रहे हैं। ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जिसमें कार सवार पुलिसकर्मी ड्यूटी से घर लौट रहा था और बदमाशों ने उससे लिफ्ट मांगी। उसने लिफ्ट देने से इनकार किया तो आगे चौराहे पर बदमाशों ने उसे घेर लिया और जमकर मारपीट की। इस दौरान किसी ने कार में रखे पुलिसकर्मी के पैसे भी निकाल लिए। आशंका है कि मारपीट करने वालों में से किसी ने रुपए निकाले होंगे और इसके बाद भाग गए। पुलिस ने कुछ बदमाशों को चिह्नित किया है।
चंद्रावतीगंज थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी हरीश पिता रामसेवक शर्मा के साथ वारदात हुई। कल वह ड्यूटी खत्म कर कार से घर लौट रहा था। रास्ते में श्रीकृष्णा एनक्लेव कॉलोनी के सामने एक व्यक्ति ने लिफ्ट मांगकर कार को रुकवाने का प्रयास किया। इस पर हरीश को शंका हुई तो उसने कार नहीं रोकी और आगे चला गया। जैसे ही वह पंचडेरिया चौराहे पर पहुंचा तो करीब चार मोटरसाइकिलों पर सवार पांच लोगों ने उसे घेरकर रोक लिया। जैसे ही हरीश कार से उतरा तो उससे विवाद करने लगे और मारपीट शुरू कर दी। हरीश ने पूछा कि मेरी गलती क्या है, मुझे क्यों पीट रहे हो? तभी एक व्यक्ति बोला कि जब गाड़ी रोकने का इशारा किया तो गाड़ी क्यों नहीं रोकी।
घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और हरीश का बीचबचाव किया तो बदमाश मौके से भाग गए। हरीश की कार की सीट पर रखा पर्स, जिसमें 20 हजार रुपए थे, गायब हो चुके थे। आशंका है कि मारपीट करने वाले ही रुपए लेकर भाग गए होंगे। उधर, आशंका जाहिर की जा रही है कि यह हमला सुनियोजित तरीके से लूटपाट करने वाली गैंग ने किया है। लिफ्ट लेने वाला और उसके साथी लूट की पहले से योजना बनाए होंगे। पुलिस पर हुए हमले के मामले को सांवेर पुलिस ने गंभीरता से लिया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ बदमाशों को चिह्नित कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved