img-fluid

आज भी नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कीमत

January 31, 2021

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज भी डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल का दाम स्थिर है। इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है।


प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। आज पेट्रोल के दाम चारों महानगरों में इस प्रकार रहे..

दिल्ली- डीजल -76.48, पेट्रोल – 86.30
कोलकाता- डीजल – 80.08, पेट्रोल – 87.69
मुंबई – डीजल – 83.30,  पेट्रोल – 92.86
चेन्नई – डीजल – 81.71, पेट्रोल- 88.82

मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 94.20 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 84.48 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 94.27 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 84.57 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 94.16 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 84.44 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 94.23 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 84.53 रुपये प्रति लीटर

उज्जैन –
पेट्रेल – 94.41 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 84.69 रुपये प्रति लीटर

Share:

  • पाटनीपुरा चौराहे पर फूटी नर्मदा की लाइन, बहता रहा पानी

    Sun Jan 31 , 2021
    आसपास के कई क्षेत्रों में पानी नहीं हो सका सप्लाय इन्दौर। आज सुबह पाटनीपुरा चौराहे के समीप नर्मदा की मेनलाइन फूटने के कारण सडक़ों पर पानी बहने लगा। लाइन से पानी का बहाव इतना तेज था कि कुछ ही देर में आसपास के क्षेत्रों में सडक़ों पर पानी जमा हो गया। लोगों की शिकायत पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved