img-fluid

हर महीने इंदौर से 50 से अधिक बदमाश जिलाबदर

August 31, 2025

  • पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर कुख्यात बदमाशों पर लगातार की जा रही है कार्रवाई

इन्दौर। शहर में अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई कर रही है। इस साल अब तक 400 के लगभग बदमाशों को जिलाबदर किया गया है। हर महीने लगभग 50 पर जिलाबदर की कार्रवाई हो रही है।
पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया था कि अपने थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की जाए। उनको चिन्हित कर प्रस्ताव बनाकर भेजें, साथ ही यह भी निर्देश दिया था कि थाना प्रभारी खुद बदमाश के घर पहुंचकर लाउडस्पीकर पर मुनादी कर आदेश सुनाएं, ताकि यदि बदमाश जिलाबदर अवधि में क्षेत्र में घूमता दिखाई दे तो उसकी सूचना पुलिस को मिल सके। इसके चलते अब ज्यादातर बदमाशों के घर पुलिस आदेश लेकर पहुंच रही है। इस साल की बात करें तो प्रथम आठ माह में पुलिस ने अब तक 400 के लगभग बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की है।

इस हिसाब से हर महीने 50 के लगभग बदमाशों को जिलाबदर किया जा रहा है। कल फिर पुलिस ने चार बदमाशों को जिलाबदर किया है। इनके नाम रईस बक निवासी चंदननगर, नीलेश पिता इंदर सिंह चंदन नगर संतोष बारीक चंदन नगर और अरुण यादव गांधीनगर है, सभी को क्षमता के लिए इंदौर और आसपास के जिले की सीमा से दूर रहने के निर्देश जारी किए गए इसके अलावा इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र में भी बदमाशों पर कलेक्टर जिलाबदर की कार्रवाई कर रहे हैं। कल कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र के 6 बदमाशों को जिलाबदर किया है


1220 गुंडों को चेक किया 576 पर कार्रवाई
इंदौर। पुलिस हर वीकैंड पर शहर में कॉम्बिंग गश्त चलाती है, लेकिन कल प्रमुख रूप से त्योहार को ध्यान में रखते हुए शहर प्रमुख चौराहा पर पुलिस ने चेकिंग की। इस दौरान पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं 132 लोगों को पकड़ा है सभी की गाड़ी जब्त कर 10000 का कोर्ट चालन बनाया गया है इसके अलावा पुलिस ने सडक़ पर शराब पीते 25 लोगों को पकड़ा है, उनके खिलाफ केस दर्ज किया है इसके अलावा पुलिस की टीम में शहर में बदमाशों के घर भी पहुंची 312 वारंट तामिल किए गए। 248 गुंडों को घर जाकर चेक किया गया 64 नकबजन 85 चाकूबाज और 144 निगरानी बदमाशों को चेक किया गया। रात में चेकिंग के दौरान कई संदेश पुलिस के आता है उनको संबंधित थानों को भेज कर पूछताछ की जा रही है। कुछ बदमाश चाकू के साथ भी पकड़े गए इसके अलावा पुलिस ने खास तौर पर जिलाबदर बदमाशों की भी चेकिंग की। 56 जिलाबदर के घर पुलिस की टीम पहुंची, लेकिन कोई भी घर पर नहीं मिला पुलिस का कहना है कि त्योहारों को देखते हुए यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Share:

  • रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा- जब मैं कलेक्टर था तब से साक्षरता अभियान

    Sun Aug 31 , 2025
    व्यक्ति को साक्षर बनाने से शुरूसफर अब डिजिटल साक्षरता पर पहुंच गया- मल्होत्रा इन्दौर। रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के गवर्नर ( Governor) संजय मल्होत्रा (sanjay malhotra) को कल वह समय याद आ गया, जब वह जिला कलेक्टर (collector) के रूप में काम करते थे। उन्होंने कहा कि उस समय हम नागरिकों को साक्षर बनाने का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved