img-fluid

कच्ची शराब के अड्डों पर आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई

October 24, 2021

  • गौर, कटंगी व भूलन गांव में दबिश, 11 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज

जबलपुर। शहर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में कच्ची शराब उतराने के अड्डों पर आबकारी विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए करीब ढाई लाख रुपये का लाहन व भट्टी नष्ट करते हुए कच्ची शराब पकड़ी है। आबकारी अमले ने कुंडम के जैतपुरी, गौर के खरहरघाट, कटंगी व लार्डगंज के भूलन क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जिसमें तीन आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार किया गया है। इस संबंधा में कंट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी ने बताया कि कुंडम वृत्त के अंतर्गत ग्राम जैतपुरी एवं खरहरघाट गौर नदी किनारे थाना क्षेत्र बरेला में अवैध कच्ची शराब के निर्माण की सूचना पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान अलग अलग स्थानों से 16 प्लास्टिक के ड्रमों में भरे 3200 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं 40 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिर बरामद कर।



आरोपी पूना बाई कोल, कृष्णा कोल एवं 3 अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। टीम ने मौके पर एक लाख 92 हजार रुपये का महुआ लाहन सेम्पल लेकर मौके पर नष्ट किया एवं 4 हजार रुपये की मदिरा जब्त की। इसी तरह आबकारी टीम ने कटंगी में अवैध कच्ची शराब के निर्माण की सूचना पर दबिश दी। जहां 1040 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं 12 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं 400 देशी प्लेन बरामद कर 3 आरोपी एवं 2 अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। टीम ने मौके से 53 हजार का लाहन नष्ट किया। इसी प्रकार तीसरी कार्रवाई लार्डगंज के ग्राम भुलन में की गई। मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी सुंदर लाल मेहरा पिता स्व भुपत सिंह मेहरा उम्र 46 वर्ष के रिहायशी मकान व उसके पीछे स्थित गन्ने के खेत की गवाहों के समक्ष तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान एक काले रंग के बैग में 100 नग देशी मदिरा मसाला व तीन प्लास्टिक की बोरियों में 600 नग देशी मदिरा मसाला बरामद की गयी। आबकारी टीम ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए शराब को जप्त किया है।

Share:

  • करोड़ों खर्च, फिर भी अस्थाई कोविड सेंटर का नहीं हो रहा उपयोग

    Sun Oct 24 , 2021
    कोरोना मरीजों के लिये एक साल पहले किया गया था निर्माण जबलपुर। मेडिकल अस्पताल परिसर में कोरोना लहर के बीच मरीजों के उपचार के लिये तमाम सुविधाओं से लैस एक बैलून (अस्थाई कोविड केयर सेंटर) का निर्माण सवा करोड़ रुपये खर्च कर किया गया था, जिसका आज तक उपयोग नहीं हुआ। इतना ही नहीं जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved