
टोसी इंजेक्शन के साथ-साथ फेबीफ्लू दवाई का भी टोटा, आम मेडिकल पर नहीं मिल रही दवाइयां
इन्दौर। रेमडेसिविर इंजेक्शन (remadecivir injection) की किल्लत बाजार में चल रही है, वहीं अब 40 हजार रुपए का टोसिलीजूमेब (tocilizumab) इंजेक्शन भी अब बाजार से गायब हो गया है। अस्पताल में भी इंजेक्शन नहीं मिल रहा है तो कोरोना इलाज में आने वाली फैबीफ्लू दवाई भी आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
जिस तरह से मरीजो की संख्या अस्पतालों में बढ़ती जा रही है, उसको लेकर अब दवाइयों का टोटा भी आन पड़ा है। कोरोना मरीजों (corona patients) के इलाज के लिए रामबाण साबित हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन (remadecivir injection) को लेकर टोटा बढऩे लगा है। खुले बाजार में इंजेक्शन के नहीं मिलने के बाद अस्पतालों में भी इंजेक्शन की कमी आने लगी है। वहीं गंभीर मरीजों को लगने वाला टोसिलीजूमेब इंजेक्शन भी बाजार नहीं मिल रहा है। यह इंजेक्शन दूसरी कंपनियां भी बनाती हैं, लेकिन वे भी अस्पताल से गायब हो गए हैं। फैबीफ्लू जैसी दवाई भी अब कम होने लगी है, जिसके कारण मरीजों के परिजनों को परेशानी आ रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved