कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हल्दिया में स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की रिफाइनरी (Indian Oil Refinery) में आग लगने से बड़ा ब्लास्ट हो गया जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के हल्दिया ऑयल रिफाइनरी के एक टावर में मंगलवार अपराह्न बड़ी आग लग गई, जिसमें झुलसने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है जबकि 40 से अधिक लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि तेल रिफाइनरी केंद्र होने की वजह से आग को काबू करना आसान नहीं था। आग की चपेट में आने वालों में से 16 की हालत गंभीर है, जिन्हें हल्दिया से ग्रीन कॉरिडोर कर कोलकाता लाया गया है। जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है।
आग लगने पर पहले कारखाने की अग्निशमन गाड़ियां आग को काबू करने में जुटीं, फिर जिला प्रशासन की अग्निशमन गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं। बताया गया है कि आग को काबू कर लिया गया है लेकिन कूलिंग का काम चल रहा है। जो लोग जख्मी हुए हैं, उनमें से अधिकतर ठेके पर काम करने वाले मजदूर हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved