जबलपुर। रांझी थानांतर्गत शोभापुर (Shobhapur under Ranjhi police station) मोड़ पर बीती रात दो कारों में सीधी भिडंत हो गई। हादसे में फैक्ट्री कर्मी की मौत (factory worker died in accident) हो गयी, तो वहीं दूसरा कार चालक समेत गंभीर रूप से घायल पांच लोग अस्पताल में भर्ती हैं। हादसे के बाद दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
रांझी थाना प्रभारी विजय परस्ते ने रविवार को बताया कि कमल किशोर भटनागर 55 साल, वाहन निर्माणी अस्पताल में कार्यरत था। वह शनिवार रात 11 बजे सपरिवार गौर स्थित रेस्टोरेंट से जन्मदिवस की पार्टी मनाकर घर लौट रहे थे, इस दौरान शोभापुर मोड़ पर तेजी से आ रही बेकाबू कार से टकरा गए, हादसे में कमल कुमार की मौत हो गयी। तो वहीं दूसरा कार चालक और मृतक के पांच परिजन भी घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जाँच में लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved