img-fluid

फर्जी पत्रकारों पर नहीं लगी लगाम, आरटीओ कार्यालय में बाबू से मारपीट

October 30, 2021

ट्रायल ट्रैक का ले रहा था फोटो, मना करने पर किया विवाद, प्रकरण दर्ज
इंदौर।  नायता मुंडला (Naita Mundla) स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (Regional Transport Office) में कल एक फर्जी पत्रकार (Fake Journalist) ने आरटीओ कार्यालय (RTO Office) में पदस्थ एक बाबू की पिटाई कर दी और शासकीय कार्य में बाधा डाली। बाबू ने उक्त व्यक्ति को ट्रायल ट्रैक (Trial Track) का फोटो लेने से रोका था।


मिली जानकारी के अनुसार कल दोपहर तीन बजे के करीब परिवहन कार्यालय में अहमद अब्बासी (Ahmed Abbasi) नामक युवक वहां बने ट्रायल ट्रैक का फोटो ले रहा था। इसी दौरान जब कार्यालय के बाबू अंकित पिता राजू चिंतामण निवासी नार्थ कमाठीपुरा ने उसे फोटो लेने से रोका तो उसने स्वयं को पत्रकार बताते हुए विवाद किया और मारपीट पर उतारू हो गया। यही नहीं, उक्त बाबू को उसने थप्पड़ भी मार दिया। तेजाजी नगर पुलिस (Tejaji Nagar Police) ने इस मामले में शासकीय कार्य में बाधा डालने की धारा 353, 294 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। हालांकि घटना के बाद उक्त कथित पत्रकार मौके से भाग खड़ा हुआ, जिसकी तलाश की जा रही है।

Share:

  • रिपोर्ट में दावा : उइगर मुसलमानों के लिवर और किडनी बेच अरबों कमा रहा चीन

    Sat Oct 30 , 2021
    बीजिंग। चीन में उइगर मुसलमानों पर अत्याचार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन ने इन उइगर मुसलमानों के अंगों की कालाबाजारी कर अरबों रुपए की कमाई की है। समाचार पत्र ‘हेराल्ड सन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक करीब डेढ़ लाख लोगों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved