
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर गायक अदनान सामी (Adnan Sami) अपनी सुरीली आवाज और गानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, हालांकि इस बार वो एक धोखाधड़ी (fraud) के मामले को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. मध्य प्रदेश के ग्वालियर की लावण्या सक्सेना ने अदनान सामी और उनकी टीम पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिला न्यायालय में शिकायत दर्ज करवाई है. मामला 28 अक्टूबर को कोर्ट में सुनवाई के लिए आया, जहां से अदालत ने इंदरगंज थाना प्रभारी और एसपी ग्वालियर से मामले की स्टेटस रिपोर्ट तलब की है.
जानकारी के मुताबिक, लावण्या सक्सेना ने 2022 में सिंगर अदनान सामी का संगीत कार्यक्रम ग्वालियर में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा था. ये कार्यक्रम 27 सितंबर 2022 को होना था. कार्यक्रम के लिए 33 लाख रुपये की डील हुई थी, जिसमें से आयोजक लावण्या ने 17 लाख 62 हजार रुपये एडवांस के रूप में अदनान सामी की टीम को दिए थे.
शिकायतकर्ता का आरोप है कि एडवांस मिलने के बाद सामी की टीम ने अचानक कार्यक्रम कैंसिल कर दिया और बाद की तारीख में फंक्शन करने की बात कही. कई बार संपर्क करने और तारीख तय करने की कोशिशों के बावजूद कार्यक्रम नहीं हुआ. जब आयोजक ने अपनी एडवांस राशि वापस मांगी, तो अदनान सामी की टीम ने रकम लौटाने से साफ इंकार कर दिया. शिकायतकर्ता लावण्या सक्सेना ने पहले 4 सितंबर 2025 को इंदरगंज थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.
इसके बाद उन्होंने 11 सितंबर 2025 को एसपी धर्मवीर सिंह यादव को लिखित आवेदन दिया और फिर 6 अक्टूबर 2025 को आईजी अरविंद सक्सेना के ऑफिस में भी शिकायत दर्ज कराई, पर वहां से भी कोई राहत नहीं मिली. इसके बाद शिकायतकर्ता ने जिला न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जहां अब कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. मामले की अगली सुनवाई 24 नवंबर 2025 को तय की गई है. अधिवक्ता अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि यह स्पष्ट रूप से धोखाधड़ी का मामला है. पैसे लेने के बावजूद कार्यक्रम न करना और फिर रकम वापस न करना, भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत दंडनीय अपराध है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved