img-fluid

मशहूर सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने नींद की गोलियां खाकर की आत्महत्या की कोशिश

March 05, 2025

नई दिल्ली. साउथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की जानी-मानी प्लेबैक सिंगर (Playback Singer) और सॉन्गराइटर कल्पना राघवेंद्र (Kalpana Raghavendra) को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है. सिंगर ने मंगलवार देर रात को अपने घर में नींद की गोलियां (sleeping pills) खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल हैदराबाद (Hyderabad) के प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

सिंगर ने की आत्महत्या की कोशिश
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि कल्पना ने अपने घर पर ही सुसाइड करने की कोशिश की थी. सिंगर की सिक्योरिटी के मुताबिक, उनका घर दो दिनों से खुला नहीं था, जिसके बाद एसोसिएशन के सदस्यों को सूचित किया गया था. रेजिडेंट्स एसोसिएशन ने कल्पना के बारे में पुलिस को जानकारी दी, तब पुलिस ने दरवाजा तोड़कर सिंगर के घर में एंट्री की. पुलिस को कल्पना बेहोशी की हालत में मिली थीं, जिसके बाद उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि सिंगर के आत्महत्या की कोशिश करने के पीछे कारण क्या है? हालांकि, केपीएचबी पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

अब कैसी है सिंगर की हालत?
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सिंगर की हालत अब स्थिर है और वो फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. बताया जा रहा है कि सिंगर ने जब सुसाइड करने की कोशिश की तब उनके पति घर पर नहीं थे, बल्कि वो चेन्नई में थी.

मल्टीटेलेंटेड हैं कल्पना राघवेंद्र
कल्पना राघवेंद्र एक इंडियन प्लेबैक सिंगर हैं. साउथ म्यूजिक इंडस्ट्री में उनका बड़ा नाम है. उन्होंने साल 2010 में रियलिटी शो स्टार सिंगर मलयालम जीता था. कल्पना के पिता टी.एस. राघवेंद्र भी एक प्लैबैक सिंगर थे, जिन्होंने मुख्य रूप से तमिल सिनेमा में काम किया था.

कल्पना की बात करें तो उन्होंने 5 साल की छोटी उम्र में अपना सिंगिंग करियर शुरू किया था. उन्होंने साल 2013 तक करीब 1,500 ट्रैक रिकॉर्ड कर लिए थे. देश-विदेश में मिलाकर उन्होंने 3000 से ज्यादा स्टेज शो किए हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई दिग्गज संगीतकारों के साथ काम किया है, जिनमें इलैयाराजा और एआर रहमान जैसे दिग्गज शामिल हैं.

कल्पना मल्टीटेलेंटेड हैं. वो सिंगर होने के साथ म्यूजिक कंपोजर, सॉन्ग राइटर और डबिंग आर्टिस्ट भी हैं. वो एक्टिंग में भी कमाल कर चुकी हैं. साल 1986 में वो साउथ सुपरस्टार कमल हासन स्टारर फिल्म ‘पुन्नगई मन्नान’ में भी एक छोटी सी भूमिका में दिखाई दी थीं. कल्पना बिग बॉस तेलुगू के पहले सीजन की भी कंटेस्टेंट रह चुकी हैं.

Share:

  • अगर नशे में ड्राइवर से हो जाए किसी की मौत, तो मुआवजा देगी बीमा कंपनी? मद्रास हाई कोर्ट कि टिप्पणी

    Wed Mar 5 , 2025
    नई दिल्ली । मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court)ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण निर्णय(Important Decisions) देते हुए कहा कि यदि किसी वाहन का चालक शराब के नशे (Alcohol intoxication)में हो और उससे कोई सड़क दुर्घटना(Road Accident) हो जाए, तब भी बीमा कंपनी मृतक के परिवार को मुआवजा देना होगा। हालांकि, बीमा कंपनी बाद में यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved